जम्मू। दक्षिण कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए 4,900 से अधिक तीर्थयात्रियों का एक और जत्था भारी बारिश के बावजूद बुधवार को जम्मू आधार शिविर से रवाना हुआ। जम्मू में तड़के से ही भारी बारिश हो रही है।
पहलगाम की ओर जाने वाले 2,566 तीर्थयात्री 107 वाहनों के काफिले में घाटी के लिए रवाना हुए। वहीं, 81 वाहनों का एक और काफिला 2,354 तीर्थयात्रियों को लेकर बालटाल आधार शिविर के लिए रवाना हुआ। श्रद्धालुओं का पहला जत्था 30 जून को रवाना हुआ था। उसके बाद से अब तक कुल 1,04,658 तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं।
दक्षिण कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र में 3,888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुफा मंदिर की 62 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा एक जुलाई को अनंतनाग जिले के पहलगाम और गांदेरबल जिले के बालटाल से शुरू हुई। अब तक 2.40 लाख से अधिक श्रद्धालु अमरनाथ में शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं। यात्रा 31 अगस्त को समाप्त होगी।
ये भी पढ़ें:
Yoga Cure Cold and Cough: क्या आपको भी हो गया सर्दी-जुकाम, इन आसान योगासनों से पाएं राहत
Today History: आज ही के दिन देश के 14 निजी बैंकों का हुआ था राष्ट्रीयकरण, जानिए अन्य प्रमुख घटनाएं
Tamil Naidu News: बेटे की फीस भरने के लिए मां ने उठाया बड़ा कदम, वजह जानकर हो जाएगें भावुक