Advertisment

छत्तीसगढ़ की लिस्ट में जुड़ा एक और अवार्ड, सीएम भूपेश बघेल ने दी बधाई

author-image
Bansal News
छत्तीसगढ़ की लिस्ट में जुड़ा एक और अवार्ड, सीएम भूपेश बघेल ने दी बधाई

रायपुर। CG National Scotch Silver Award छत्तीसगढ़ को मिले अवार्ड की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा विभाग को मिली है, जिसे राष्ट्रीय स्तर के पुरष्कार प्रतिष्ठित स्कॉच सिल्वर अवार्ड से सम्मानित किया गाया है। सीएम भूपेश बघेल एवं उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने यह आवार्ड मिलने पर बधाई दी। उच्च शिक्षा विभाग के लिए यह अवार्ड "प्रोजेक्ट असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन" के लिए प्रदान किया गया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- MP Chhindwara News: पर्वतारोही मेघा परमार कांग्रेस में शामिल, कमलनाथ ने दिलाई सदस्यता

भियान प्रारंभ किया गया

बता दें कि उच्च शिक्षा के स्तर की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए नैक द्वारा निर्धारित विभिन्न मापदण्डों के अनुरूप शैक्षणिक अधोसंरचना और अकादमिक स्तर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए मिशन मोड पर नैक से संबद्धता प्राप्त करने का अभियान प्रारंभ किया गया है। CG National Scotch Silver Award कुल 211 शासकीय महाविद्यालयों में से 197 शासकीय महाविद्यालयों का नैक से मूल्यांकन कराकर छत्तीसगढ़ देश में सर्वोच्च स्थान पर है।

यह भी पढ़ें- MP में NIA – ATS की बड़ी कार्रवाई; संदिग्ध आतंकियों को किया गिरफ्तार

Advertisment

[caption id="attachment_217052" align="alignnone" width="384"]National-Scotch-Silver-Award National-Scotch-Silver-Award[/caption]

छात्रों की संख्या लगातार बढ़ रही

सरकार के प्रयासों का ही नतीजा है कि कॉलेज में प्रवेश लेने वालों छात्रों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जहां 2018-19 में करीब 2 लाख 26 हजार 373 छात्रों ने कॉलेज में प्रवेश लिया वहीं यह संख्या वर्ष 2022-23 में 48 प्रतिशत बढ़कर 3 लाख 35 हजार 139 हो गई है। CG National Scotch Silver Award जो कि 2018-19 की तुलना में एक लाख 8 हजार 766 अधिक है। कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विगत 4 वर्षों में कुल 33 नवीन शासकीय एवं 76 अशासकीय महाविद्यालय की स्थापना की गई है।

यह भी पढ़ें- The Kerala Story: अब उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री होगी फिल्म, सीएम योगी ने ट्वीट कर दी जानकारी

Advertisment

26 कन्या महाविद्यालय का संचालन किया

उच्च शिक्षा में लड़कियों को प्रोत्साहन देने के लिए 26 कन्या महाविद्यालय का संचालन किया जा रहा है। CG National Scotch Silver Award अन्य महाविद्यालय में सह-अध्ययन की सुविधा उपलब्ध है। वर्ष 2018-19 में जहां 91,982 छात्रों की तुलना में 1,34,391 छात्राओं ने कॉलेज में एडमिशन लिया वहीं 2022-23 में यह बढ़कर छात्रों की संख्या 1,28,310 एवं छात्राओं की संख्या 2,06,829 हो गई है। जो की छात्रों की तुलना में छात्राओं का संख्या 61 प्रतिशत अधिक है।

यह भी पढ़ें- Swar and Chanbe assembly by-election 2023 : 10 मई को होने वाला मतदान ! पार्टियां कर रही जीत की जद्दोजहद

award Chhattisgarh cm bhupesh baghel cg higher education department National Scotch Silver Award
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें