रायपुर : CG-PSC घोटाले में एक और गिरफ्तारी, देवेंद्र जोशी का सहयोगी रेलकर्मी स्वप्निल दुबे भी गिरफ्तार, गिरोह में और भी अधिकारी, कर्मचारी शामिल होने की आशंका, पूछताछ में चौकाने वाले हो रहे खुलासे, बेरोजगारों से 50-50 लाख रुपए तक वसूले. टामन सिंह सोनवानी का रिश्तेदार है आरोपी, CG-PSC के पूर्व अध्यक्ष हैं टामन सिंह देवेंद्र.