कांकेर। स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं को मिशन मोड में जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से 13 सितम्बर 2023 को भारत की राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से आयुष्मान भवः कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है।आयुष्मान भवः कार्यक्रम के तहत जिलो में विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जाएगा।
आयुष्मान आपके द्वार होगा कार्यक्रम
आयुष्मान कार्ड पंजीयन का कार्य दिनांक 17 सितम्बर 2023 से 31 दिसम्बर 2023 तक किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें आयुष्मान कार्ड पंजीयन से छूटे हुये पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जाना एवं पूर्व में पंजीयन हुये कार्ड का वितरण किया जाना है।
लक्ष्य का 90.64 प्रतिशत पंजीयन पूरा
कांकेर जिले का आयुष्मान कार्ड पंजीयन हेतु कुल लक्ष्य- 736636 है जिसमें से 667705 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड पंजीयन किये जा चुके हैं, जो कि कुल लक्ष्य का 90.64 प्रतिशत है। आयुष्मान कार्ड पंजीयन कार्य में कांकेर जिला राज्य में प्रथम पायदान पर है।
आयुष्मान मेला का आयोजन
आयुष्मान मेला का आयोजन जिले में दिनांक 17 सितम्बर 2023 से 31 दिसम्बर 2023 तक किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरों में आयुष्मान मेला का आयोजन साप्ताहिक रूप से किया जाएगा। सप्ताहवार विभिन्न थीम जैसे एन.सी.डी./टी.बी./ लेप्रोसी/मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य इत्यादि पर स्वास्थ्य सुविधायों को सुदृढ़ रूप से उपलब्ध कराना है।
आयुष्मान सभा का आयोजन
आयुष्मान सभा का आयोजन जिले में दिनांक 02 अक्टूबर 2023 को किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें विभिन्न स्वास्थ्य देखभाल योजनाओं और सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए ग्राम/वार्ड स्तरीय सभा का आयोजन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
Anchor Boycott: ‘पत्रकारों का नहीं, राहुल गांधी का बायकॉट करें’ BJP ने कांग्रेस पर कसा तंज
छत्तीसगढ़ न्यूज, कांकेर न्यूज, आयुष्मान कार्ड पंजीयन, आयुष्मान भवः कार्यक्रम, राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू, Chhattisgarh News, Kanker News, Ayushman Card Registration, Ayushman Bhava Program, President Draupti Murmu