Advertisment

Anokha Goggle : कमाल का चश्मा, नींद लगने के 3 सेकेंड में कान में बजाएगा अलार्म, नहीं हो पाएगा एक्सीडेंट

Anokha Goggle : कमाल का चश्मा, नींद लगने के 3 सेकेंड में कान में बजाएगा अलार्म! नहीं हो पाएगा एक्सीडेंट anokha-goggle-amazing-glasses-alarm-will-ring-in-ear-in-3-seconds-of-falling-asleep-accident-will-not-happen

author-image
Preeti Dwivedi
Anokha Goggle :  कमाल का चश्मा, नींद लगने के 3 सेकेंड में कान में बजाएगा अलार्म, नहीं हो पाएगा एक्सीडेंट

नई दिल्ली। अगर आप Anokha Goggle रात को ड्रायविंग करते हैं तो नींद आने का खतरा अधिक होता है। इस कंडीशन में आपके एक्सीडेंट के चांसेस भी बढ़ जाते है। लेकिन जरा सोचिए अगर आपको भी कोई ऐसी चीज मिल जाए जो गाड़ी चलाते समय आपको नींद आने पर उठा दे कैसा होगा। वो भी ऐसे ही नहीं अलार्म बजा कर तो कैसा रहेगा।

Advertisment

जी हां पर ये सच है। यूपी के मेरठ में रहने वाले सचिन ने कुछ ऐसा ही कमाल कर दिखाया है। सचिन ने एक ऐसा चश्मा बनाया है जो नींद लगने पर तुरंत आपके कान में एलार्म बजा देगा। ऐसा माना जा रहा है कि इससी सहायता से कार से होने वाले एक्सीडेंट में कमी आएगी।

आईआईटी का स्टूडेंट हैं सचिन
आईआईटी स्टूडेंट सचिन के मुताबिक इस चश्मे को लगाने के बाद वाहन चालक की जान बच सकेगी। इससे एक्सीडेंट होने का खतरा भी कम होगा। इस चश्मे में नैनो डिवाइस, एडवांस माइक्रो कंट्रोलर, इंफ्रारे सेंसर और एक छोटा-सा बजर के साथ—साथ एक बैटरी लगाई गई है। अगर वाहन चालक को ड्रायविंग के दौरान नींद आती है तो चश्मे में लगा हुआ अलार्म वाहन चालक के कान में बजने लगता है। जिससे उसकी नींद टूट जाती है।

3 सेकेंड के अंदर टूटेगी नींद

सचिन के अनुसार ड्राइविंग के दौरान अगर वाहन चालक को नींद आती भी है तो मात्र 3 सेकंड के अंदर ये चश्मा एक्टिव होकर उसके कान में अलार्म बजा देगा। जिससे उसकी नींद टूटने से वह ड्राइविंग पर फोकस कर पाएगा। नींद खुलने के बाद ही यह एक आम चश्मे की तरह काम करेगा।

Advertisment

नींद के कारण होते हैं अधिकतर एक्सीडेंट
देश में आधा से ज्यादा रोड एक्सीडेंट वाहन चालक की नींद लगने के कारण होते हैं। जिसके चलते गाड़ी बेकाबू होकर किसी चीज से या वाहन से टकरा जाती है। सचिन का ये आविष्कार इस समस्या को दूर करने में कारगार साबित हो सकता है।

सदमें से प्रभावित होकर बनाया चश्मा
सचिन के अनुसार कुछ साल पहले उसके रिश्तेदार की नींद की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। जिसका कारण भी नींद लगना ही था। इसके बाद सदमें चला गया था। जिसके कारण सचिन ने एक ऐसा डिवाइस बनाने का निर्णय लिया जो इस समस्या से छुटकारा दिला सके।

bansal mp news bansal news today Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh MP Breaking News Hindi MP Breaking News Today Hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP Samachar in Hindi accident bansal mp news today car accident car Anokha Goggle biggest car accident rescues biggest car accidents car accident compilation car accident footage car accidents car accidents 2020 car crash car crash compilation car crashes IIT student Sachin merath ka IIT student sachin nightwatch car accident sleep will break within 3 seconds Such glasses have been made that will immediately sound an alarm in your ear when you fall asleep up merath news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें