Advertisment

Womens Cricket: महिला क्रिकेटरों की सलाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी, देखिए पूरी लिस्ट

Womens Cricket: महिला क्रिकेटरों की सलाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी, देखिए पूरी लिस्ट Womens Cricket: Annual contract list of women cricketers released, see full list

author-image
Bansal News
Womens Cricket: महिला क्रिकेटरों की सलाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी, देखिए पूरी लिस्ट

Womens Cricket: जहां कुछ समय पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय पुरूष क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी किया गया था। वहीं गुरूवार को महिला क्रिकेटरों के लिए भी सलाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट भी जारी कर दी गई है। नए कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में 17 महिला खिलाड़ियों को जगह मिली है।

Advertisment

बता दें कि BCCI ने खिलाड़ियों को सलाना अनुबंध के तहत तीन भागों में बांटा है। यहां देखें पूरी लिस्ट...

ग्रेड A में शामिल खिलाड़ी:
हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा

ग्रेड B में शामिल खिलाड़ी:
रेणुका ठाकुर, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, ऋचा घोष, राजेश्वरी गायकवाड़

ग्रेड C में शामिल खिलाड़ी:
मेघना सिंह, देविका वैद्य, सबबिनेनी मेघना, अंजलि सरवानी, स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, हरलीन देओल और यस्तिका भाटिया।

Advertisment

जानते है किसे कितनी मिलेगी सैलरी

[caption id="attachment_213423" align="alignnone" width="960"]indian women's cricket team भारतीय महिला क्रिकेट टीम[/caption]

बता दें कि बीसीसीआई हर साल भारतीय टीम में खेलने वाले खिलाड़ियों की एक लिस्ट बनाता है। लिस्ट में कौन किस ग्रुप में शामिल होगा यह निर्भर करता है कि खिलाड़ी कितने फॉर्मेट खेल रहै है, इसके अलावा परफॉर्मेंस में नजर रखी जाती है। ऐसे में ग्रेड A लिस्ट में आने वाले खिलाड़ियों को सलाना सैलरी के रूप में 50 लाख रूपये दिए जाते है। वहीं ग्रेड B और ग्रेड C लिस्ट में शामिल खिलाड़ियों को 30 लाख और 10 लाख रूपये सलाना  दिए जाते है।

यह भी पढ़ें... Naxalite Attack: दंतेवाड़ा नक्सली हमले में 10 जवान शहीद, जहां हुआ विस्फोट, वहां बन गया बड़ा गड्ढा

Advertisment

पुरूष क्रिकेट टीम से तुलना

जहां एक तरह भी ग्रेड ए में शामिल महिला क्रिकटरों को 50 लाख रूपये सलाना मिलते है वहीं दूसरी ओर ग्रेड ए में मेंस क्रिकटरों को 7 करोड़ दिए जाते है। जबकि A, B और C केटेगरी में शामिल खिलाड़ियों को 5, 3 और 1 करोड़ दिए जाते है।

मैच फीस में किया गया था इजाफा

हालाकि बीसीसीआई ने पिछले साल अक्टूबर में महिला खिलाड़ियों की मैच फीस में इजाफा किया था। नए मैच फीस के तहत, पुरूष क्रिकटरों को प्रत्येक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख, ODI के लिए 6 लाख और टी-20 के लिए 3 लाख दिए जा रहे नियम को महिला खिलाड़ियों के साथ भी लागू कर दिया गया है। यानी महिला क्रिकटरों को भी पुरूष क्रिकटरों के बराबार मैच फीस मिलने लगी है। हालांकि, देखना होगा कि BCCI सलाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ाता है या नहीं।

यह भी पढ़ें...Covid Precautions: जानें कोरोना के दौरान क्या खाना पीना सही है

Advertisment
BCCI women's cricket Annual contract list
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें