हाइलाइट्स
-
मध्यम वर्ग के लिए आवास योजना का ऐलान।
-
किराएदार भी खरीद सकेंगे मकान।
-
5 साल में 2 करोड़ नए मकान।
Budget 2024: आज 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-25 के लिए बजट पेश किया। यह बजट अंतरिम बजट है, क्योंकि अप्रैल-मई में आम चुनाव होने हैं। नई सरकार बनने के बाद पूर्ण बजट जुलाई में पेश होने की उम्मीद है। वित्त मंत्री सीतारमण न अपने कार्यकाल में यह छठा बजट पेश किया।
Interim Budget 2024-25 | Union Finance Minister Nirmala Sitharaman says, "Despite the challenges due to COVID, implementation of PM Awas Yojana Rural continued and we are close to achieving the target of 3 crore houses. 2 crore more houses will be taken up in the next 5 years to… pic.twitter.com/pemnJAvrCy
— ANI (@ANI) February 1, 2024
अगले 5 सालों में 2 करोड़ मकानों का निर्माण
बजट (Budget 2024) भाषण में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम जन से जुड़ी बड़ी योजनाओं पर बड़े ऐलान किए। संसद में अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा, कि कोरोना के बावजूद हमने PM आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 3 करोड़ घर बनाने का काम पूरा किया। अगले 5 सालों में 2 करोड़ अतिरिक्त नए मकानों का निर्माण कार्य शुरु किया जाएगा। किराएदार भी नए मकान खरीद सकेंगे। सरकार मध्यम वर्ग के लिए भी आवास योजना शुरु करेगी। मोदी सरकार ने मिडिल क्लास के लिए बड़ा एलान किया है।
वित्त मंत्री ने कहा, कि सरकार जल्द ही हाउसिंग प्लान लाने की तैयारी में है, जिससे सभी को सस्ता घर मिलेगा। मोदी सरकार ने 70 फीसद महिलाओं को अपना घर देने का काम किया है। हमारा फोकस जल्द से जल्द सभी गरीबों को खुद का घर देने का है।
संबंधित खबर:Lakhpati Didi Yojana: क्या है मोदी सरकार की लखपति दीदी योजना, बजट में वित्त मंत्री ने किया बड़ा एलान
मध्यम वर्ग के लिए हाउसिंग प्लान लाने की तैयारी
मध्यम वर्ग के लिए मोदी सरकार नई आवासीय योजना लाएगी। इसके लिए अगले 5 साल में 3 करोड़ नए घर बनाए जाएंगे। पीएम आवास योजना की सीमा दिसंबर 2024 में खत्म हो रही है।
पीएम आवास योजना में 3.5 करोड़ से ज्यादा घर बनाए जा चुके हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी और प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत बजट को 66 फीसदी तक बढ़ाया गया है।
नई आवास योजना में किराये के घरों में रहने वालों लोगों, चॉल या अवैध बस्तियों में रहने वाले परिवारों को फायदा दिया जाएगा। चुनाव बाद पूर्ण बजट (Budget 2024) में इसकी घोषणा की जाएगी। पीएम आवास योजना का मोदी सरकार की लोकप्रियता में बड़ा हाथ है।