मुंबई। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री तापसी पन्नू इन दिनों तमिल फिल्म स्टार विजय सेतुपति के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एनाबेल सेतुपति’ Annabelle Sethupathi को लेकर काफी सुर्खियों में है। मेकर्स ने आज इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। दरअसल, फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी लंबे वक्त से चर्चा चल रही थी। अब निर्माताओं ने आधिकारिक रुप में तापसी पन्नू और विजय सेतुपति की इस फिल्म का धमाकेदार फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है।
तापसी पन्नू ने शेयर किया पोस्ट
अभिनेत्री तापसी पन्नू और विजय सेतुपति ने इस फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर को अपने सोशल मीडिया Annabelle Sethupathi पर शेयर किया है। तापसी पन्नू ने फिल्म के पोस्टर को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “क्योंकि कभी-कभी एक जिंदगी सब कुछ देखने के लिए काफी नहीं होती।”
Coz sometimes one life is not enough to see it all. #AnnabelleSethupathy
Streaming in Tamil, Telugu, Hindi, Kannada and Malayalam from September 17 only on @DisneyPlusHS pic.twitter.com/DTm9WGIf77
— taapsee pannu (@taapsee) August 26, 2021
वहीं अभिनेता विजय सेतुपति ने अपने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर फिल्म का फर्स्ट लुक अपलोड शेयर किया और Annabelle Sethupathi कैप्शन में लिखा है, “ये रहा। ऐनाबेले सेतुपति का फर्स्ट लुक लुक।” पोस्टर सामने आने के बाद फैंस इसे काफी पसंद कर रहें हैं और ये पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
Here it is #AnnabelleSethupathi First look.
Streaming from Sep 17th on @DisneyplusHSVIP @taapsee @IamJagguBhai #RajendraPrasad @realradikaa @iYogiBabu @vennelakishore @SDeepakDir @Sudhans2017 @jayaram_gj @PassionStudios_ @goutham_george @PradeepERagav @tuneyjohn @sureshnmenon pic.twitter.com/t8LYeS62DV
— VijaySethupathi (@VijaySethuOffl) August 26, 2021