मुंबई। अभिनेता अभिमन्यु सिंह सुपरस्टार रजनीकांत की आगामी फिल्म ‘अन्नाथे’ में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्माण कर रहे सन पिक्चर्स ने शनिवार को यह घोषणा की। इस एक्शन-ड्रामा फिल्म की पटकथा शिवा ने लिखी है और वही इसका निर्देशन भी कर रहे हैं। वह ‘सिरुथल’, ‘वेदलम’ और ‘विश्वासम’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
#AbhimanyuSingh joins the cast of #Annaatthe.@rajinikanth @directorsiva #Nayanthara @KeerthyOfficial @immancomposer pic.twitter.com/t0rsg77sEr
— Sun Pictures (@sunpictures) August 14, 2021
सन पिक्चर्स ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सिंह के इस फिल्म से जुड़ने की जानकारी साझा की। ‘अन्नाथे’ में नयनतारा, कीर्ति सुरेश, जैकी श्रॉफ, प्रकाश राज समेत अन्य कलाकार हैं। सिंह ‘रक्तचरित्र’, ‘ आई एम’, ‘मॉम’, ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ , ‘गुलाल’, ‘जन्नत’ और ‘लक्ष्य’ जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए जाने जाते हैं। ‘अन्नाथे’ को इस साल दिवाली पर रिलीज करने की खबरें हैं।