Advertisment

An‍na Ut‍sav in Madhya Pradesh : 7 अगस्त को PM करेंगे अन्न उत्सव का वर्चुअली शुभारंभ, मंत्री ने तैयारियों की समीक्षा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान An‍na Ut‍sav in Madhya Pradesh द्वारा अन्न उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 अगस्त को "प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना" के अंतर्गत आयोजित अन्नोत्सव कार्यक्रम का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे।

author-image
Bansal News
An‍na Ut‍sav in Madhya Pradesh : 7 अगस्त को PM करेंगे अन्न उत्सव का वर्चुअली शुभारंभ, मंत्री ने तैयारियों की समीक्षा

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान An‍na Ut‍sav in Madhya Pradesh द्वारा अन्न उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 अगस्त को "प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना" के अंतर्गत आयोजित अन्नोत्सव कार्यक्रम का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे।

Advertisment

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एव उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह एवं सहकारिता मंत्री अरविन्द भदौरिया ने आज मंत्रालय में अन्नोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि अन्न उत्सव के अवसर पर प्रदेश भर में 25 हजार 435 उचित मूल्य की दुकानों से नि:शुल्क राशन वितरित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न महोत्सव
खाद्य मंत्री ने बताया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप मुख्यमंत्री चौहान के निर्देशानुसार कोरोना काल में हर नागरिक को खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एनएफएसए के सभी हितग्राहियों को उनकी पात्रता के अतिरिक्त 5 किलोग्राम प्रति व्यक्ति प्रतिमाह की मान से नि:शुल्क राशन वितरित किया जा रहा है।

हितग्राहियों को योजना के प्रति और अधिक जागरूक बनाने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

Advertisment

वन नेशन वन राशन कार्ड
खाद्य मंत्री सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश देश के 32 ऐसे राज्यों में शामिल है जहाँ वन नेशन वन राशन कार्ड के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के पात्र परिवार किसी भी शासकीय उचित मूल्य दुकान से राशन प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही प्रदेश के लगभग 4 लाख परिवारों को प्रतिमाह पोर्टेबिलिटी के माध्यम से राशन वितरित किया जा रहा है। विगत एक वर्ष में योजना के तहत अन्य राज्यों के 1266 परिवारों को मध्यप्रदेश से राशन प्रदाय किया गया।

10 किलो राशन का होगा थैलों में वितरण
खाद्य मंत्री सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत हितग्राही को 5 किलो चावल अथवा गेहूं का वितरण प्रतिमाह प्रति व्यक्ति के मान से दो माह का राशन एक मुश्त थैलों में वितरित किया जाएगा। इस योजना में प्रदेश के बाहर के पात्र हितग्राही भी लाभान्वित हो सकेंगे।

तैयारियां की जा रही
सहकारिता मंत्री अरविन्द भदौरिया ने बताया कि प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की उचित मूल्य की दुकानों पर समारोह के रूप में अन्नोत्सव की तैयारियां की जा रही हैं। इसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा लोक नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में बैनर्स और वीडियो स्पॉट के फिल्मांकन के द्वारा महोत्सव का प्रचार-प्रसार किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक हितग्राहियों को योजना का लाभ मिल सके।

Advertisment
Prime Minister Narendra Modi PM Chief Minister Shivraj Singh Chouhan free ration Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana 25 thousand Anna Utsav An‍na Ut‍sav in Madhya Pradesh Anna Utsav in Madhya Pradesh update Anna Utsav in mp Anotsav in Mantralaya today August 7 Minister Arvind Bhadauria Minister Bisahulal Singh Minister reviews preparations virtually launch virtually launch Annotsav program
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें