पुणे। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को शु्क्रवार को यहां के एक निजी अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी, जहां वह सीने में दर्द की शिकायत के बाद भर्ती कराये गये थे । अस्पताल के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी । अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन चलाने वाले 84 वर्षीय हजारे को सीने में दर्द की शिकायत के बाद बृहस्पतिवार को भर्ती कराया गया था जिसके बाद उनकी एंजियोग्राफी एवं अन्य जांच की गयी ।
रूबी हॉल क्लीनिक अस्पताल के प्रबंध न्यासी एवं मुख्य हृदय रोग विशेषज्ञ डा परवेज ग्रांट ने बताया, ‘‘हजारे को अस्पताल से आज छुट्टी दे दी गयी । एंजीयोग्राफी के दौरान एक सूक्ष्म ब्लॉकेज का पता चला । इसके लिये एंजीयोप्लास्टी या अन्य सर्जरी की आवश्यकता नहीं थी । अस्पताल में उपचार के बाद, उन्हें छुट्टी दे दी गयी ।’’ हजारे के कार्यालय के अनुसार सामाजिक कार्यकर्ता को आराम करने के लिये कहा गया है ।