Advertisment

Anju Back India: छह महीने बाद भारत वापस आई अंजू, पाकिस्तानी प्रेमी से की थी शादी

इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर 6 महीने बाद अंजू पाकिस्तान से भारत वापस लौट आई है।

author-image
Bansal News
Anju Back India: छह महीने बाद भारत वापस आई अंजू, पाकिस्तानी प्रेमी से की थी शादी

Anju Back India:: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर 6 महीने बाद अंजू पाकिस्तान से भारत वापस लौट आई है। बता दें, अंजू, फातिमा बनकर अपने बच्चों के पास वापस लौटी है। जो पाकिस्तानी प्रेमी से मिलने पाकिस्तान गई थी। जहां पर प्रेमी नसरुल्ला से शादी की थी।

Advertisment

बच्चों को मिलने आई अंजू

यहां पर अंजू के पाकिस्तान लौटने की पीछे के वजह उसके बच्चे है जहां पर वह उनसे मिलने भारत आई है। इसे लेकर पाकिस्तानी पति नसरूल्ला ने खुलासा करते हुए कहा था, कि अंजू अपने बच्‍चों से मिलने के भारत लौटी है और जल्‍द ही वापस पाकिस्‍तान आ जाएगी। अंजू गत जुलाई महीने में वीजा लेकर पाकिस्‍तान गई थी और उसने वहीं पर नसरुल्‍ला से निकाह कर लिया था। अंजू ने इस्‍लाम धर्म अपना लिया और उसका नाम फातिमा रख दिया गया था।

भारतीय पति के पास है बच्चे

आपको बताते चलें, अंजू के बच्‍चे अरविंद के पास हैं और उन्‍होंने साफ कहा है कि अंजू को मिलने नहीं देंगे। वहीं इस पूरे मामले पर जांच होगी। बता दें, पति अरविंद पुलिस के पास भी जा चुके हैं और अंजू से पूछताछ भी हो सकती है।

वैध पासपोर्ट से गई थी पाक

भिवाड़ी के पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘अंजू के पति ने बताया कि वह बृहस्पतिवार को घर से निकली थी और उसके पास वैध पासपोर्ट है।’’ उन्होंने बताया कि परिवार ने अंजू के पाकिस्तान में होने की जानकारी मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई। अरविंद ने मीडिया को बताया कि उसकी पत्नी अंजू ने अपनी बहन को बताया कि वह लाहौर में है और बाद में उन्होंने उससे व्हाट्सऐप कॉल पर बात की।

Advertisment

उन्होंने कहा कि वह उससे बात करेंगे और आने के लिए कहेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि अंजू जल्द घर लौट आएगी। अरविंद ने बताया कि अंजू का 2020 में पासपोर्ट बना था क्योंकि वह विदेश में नौकरी के लिए आवेदन करना चाहती थी। उन्होंने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी कि वह सोशल मीडिया के जरिये किसी के संपर्क में है।

Anju Nasrullah ,Love Story, Pakistan News, Alwar, Anju Back India

pakistan news love story alwar Anju Nasrullah Anju Back India:
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें