मुंबई। बम्बई उच्च न्यायालय ने बुधवार को बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि बकरीद त्योहार के दौरान दक्षिण मुंबई की आवासीय कॉलोनी में जानवरों को अवैध रूप से न मारा जाये।
बकरीद या ईद-अल-जुहा आज मनाया जायेगा। मामले की विशेष सुनवाई में, न्यायमूर्ति जी। एस। कुलकर्णी और न्यायमूर्ति जितेंद्र जैन की खंडपीठ ने कहा कि नैथानी हाइट्स सोसाइटी में जानवरों के हलाल की अनुमति केवल तभी दी जा सकती है, जब नगर निकाय द्वारा लाइसेंस दिया गया हो।
जानवरों के हलाल पर रोक
अदालत ने कहा,’ यदि नगर निगम ने उक्त स्थान पर जानवरों को हलाल करने के लिए लाइसेंस जारी नहीं किया है, तो नगर निगम के अधिकारी पुलिसकर्मियों की सहायता से कल जानवरों के हलाल को रोकने के लिए कानून के अनुसार उचित कार्रवाई करेंगे।’
पीठ सोसाइटी निवासी हरेश जैन की याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें वहां जानवरों को मारे जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया गया है। बीएमसी की ओर से पेश वकील जोएल कार्लोस ने कहा कि पूर्ण प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता।
कार्लोस ने कहा कि नगर निकाय के अधिकारी सोसाइटी परिसर का निरीक्षण करेंगे और यदि कोई उल्लंघन होता है तो उचित कार्रवाई की जायेगी।
बॉम्बे हाइकोर्ट ने बुधवार शाम 7 बजे यह सुनाया फैसला
हाईकोर्ट ने बीएमसी को आदेश देते हुए कहा कि इस फैसले को हर-हाल में सुनिश्चित किया जाए। वहीं, याचिकाकर्ता हरेश जैन की ओर से सुनवाई करते हुए अधिवक्ता ने कहा कि बकरीद के मौके पर दी जाने वाली कुर्बानियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए।
ये भी पढ़ें :
Ujjain Mahakal Laddu: उज्जैन के महाकाल लोक के प्रसाद ‘लड्डू’ को मिली ‘फाइव स्टार रेटिंग’
UP News: चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला, कमर को छूते हुए निकली गोली
आज का मुद्दा: भ्रष्टाचार पर सियासत सवार, MP में गरमाया पोस्टर वॉर
UP News: चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला, कमर को छूते हुए निकली गोली