Animal Trailer Release: बचपन से लेकर बुढापे तक के रोल में नजर आए रणबीर, एनिमल का धांसू ट्रेलर रिलीज

बॉलीवुड फिल्म एनिमल का ट्रेलर जहां पर आज लंबे समय बाद फैंस के लिए रिलीज कर दिया गया है, रणबीर कपूर और बॉबी देओल का खूंखार अवतार नजर आ रहा है।

Animal Trailer Release: बचपन से लेकर बुढापे तक के रोल में नजर आए रणबीर, एनिमल का धांसू ट्रेलर रिलीज

Animal Trailer Release: बॉलीवुड फिल्म एनिमल का ट्रेलर जहां पर आज लंबे समय बाद फैंस के लिए रिलीज कर दिया गया है सामने आए इस धांसू ट्रेलर में रणबीर कपूर और बॉबी देओल का खूंखार अवतार नजर आ रहा है। इसे देखने पर रणबीर कपूर का एक्शन सीक्वेंस और झलक नजर आती है जो रूह को कंपाने वाला है। फिल्म की कहानी की बात की जाए तो, यह बाप-बेटे के रिश्ते की एक कहानी है।

जानिए कैसा है ट्रेलर

आपको बताते सामने आया ट्रेलर 3 मिनट से ज्यादा का है जिसमें रणबीर कपूर की अपने पिता अनिल कपूर के साथ बॉन्डिंग भी दिखाई गई है वहीं एक्टर का खूंखार लुक और भी ज्यादा रौंगटे खड़े कर देने वाला है। इसमें ट्रेलर की बनावट में रॉ और डार्क शेड नजर आ रहा है, ये कमर्शियल एलिमेंट से भरपूर है, जो ऑडियंस को काफी प्रभावित करता है। ट्रेलर का पहला सीन ही काफी इंप्रेसिव है और हर गुजरते फ्रेम के साथ यह पकड़ मजबूत करता जाता है।

काफी शानदार है ट्रेलर

आपको फिल्म की ट्रेलर में  बाप-बेटे (अनिल कपूर- रणबीर कपूर) के डायनेमिक को अच्छे से दिखाया गया है वहीं पर ट्रेलर में रणबीर कपूर बचपन से लेकर जवानी और बुढापे तक के रोल में नजर आए हैं. अपने हर किरदार में वे काफी दमदार लगे हैं. वहीं ट्रेलर में रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर की अजीब रोमांटिक केमिस्ट्री की भी झलक मिली है।

अनिल कपूर के लिए कुछ ज्यादा स्पेस नहीं रखा गया है, ट्रेलर में अनिल कपूर को गोली लगते भी दिखाया गया है। वहीं बॉबी देओल की एंट्री सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली है और वे अपने किरदार से काफी ध्यान खींचते हैं हालांकि उनका ट्रेलर में कोई डायलॉग नहीं है, दरअसल कहा जा रहा है कि फिल्म ने बॉबी ने गूंगे का रोल प्ले किया है।

साढ़ें तीन घंटे की है फिल्म

यहां पर फिल्म की बात की जाए तो,  डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने 'ए' सर्टिफिकेट दिया है, जहां पर उन्होंने फिल्म का रन टाइम भी रिवील किया था. बता दें कि ये फिल्म 3 घंटे 23 मिनट 21 सेकंड की है। इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी सहित कईं कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है, जो 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

ये भी पढ़ें

Health Tips: सर्दियों में बढ़ती है हाई ब्लड प्रेशर की समस्या, जानें किन लोगों को है खतरा, हो सकता है हार्ट अटैक

The Railway Man: आधुनिक इतिहास में सर्वाधिक भयावह रात’’ है भोपाल गैस त्रासदी, जानिए क्या बोले शिव रवैल

Shahi Phirni Recipe: देव उठनी एकादशी पर बनाएं यह खास स्वीट डिश, जिसे बनाना है बेहद ही आसान

Rashid Khan: राशिद खान नहीं खेलेंगे बिग बैश लीग, हैरी ब्रुक भी बाहर, जानें पूरी खबर

Koffee With Karan: अपनी डेब्यू फिल्म में आलिया को कास्ट नहीं करना चाहते थे वरूण-सिद्धार्थ, करण ने किया रिवील

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article