Animal Teaser Out: बॉलीवुड में अपकमिंग फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर आज रणबीर कपूर के बर्थडे पर फैंस को बड़ा गिफ्ट मिला है लंबे इंतजार के बाद एनिमल ( Animal) मूवी का टीजर रिलीज कर दिया गया है। इसमें रणबीर कपूर दमदार लग रहे हैं, तो अनिल कपूर का अंदाज कड़क नजर आ रहा है।
देखिए कैसा है टीजर
आज 28 सितंबर को सुबह रिलीज हुए 2 मिनट 56 सेकेंड के एनिमल टीजर में दमदार वीडियो नजर आ रहा है। इसमें रणबीर कपूर एक अमीर खानदान में पैदा हुए शख्स का किरदार निभा रहे हैं। जिसकी दुनिया बाहर से तो सोने की लगती है, लेकिन अंदर से पूरी तरह अंधेरे से भरी हुई है।
फिल्म में अनिल कपूर, रणबीर कपूर के पिता का रोल निभा रहे हैं, जिसे अपना बेटा रत्तीभर भी पसंद नहीं।
1 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
आपको बताते चलें, फिल्म के टीजर के आने के बाद अब 1 दिसंबर को रिलीज करने की तैयारी जारी है। इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर फिल्म कबीर सिंह के डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी ने डायरेक्ट की है तो वहीं पर बॉबी देओल से पहले एनिमल से अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक जारी किया गया था। जो बेहद अलग लगा है।
This is called attitude 🔥🔥#AnimalTeaserhttps://t.co/8wlircajNL
— Sentinel (@KattarKapoor) September 28, 2023
ये भी पढ़ें
Rajasthan Election 2023: राजस्थान पहुंचे अमित शाह और जे पी नड्डा, दिग्गजों पर लगा सकते है दांव
Parineeti-Raghav Chadha: हनीमून पर नहीं जाएंगे रागनीति,आखिर क्यों किया प्लान कैंसिल
Animal, Animal poster, Animal release date, Animal teaser, Bobby Deol, Ranbir Kapoor, Rashmika Mandanna, Anil Kapoor, Animal, animal first look, animal bobby deol first look