Advertisment

पशु अधिकार समूह का आरोप, जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर आवारा कुत्तों के साथ की गई क्रूरता

पशु अधिकार समूह का आरोप, जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर आवारा कुत्तों के साथ की गई क्रूरता, पढ़ें पूरी खबर बंसल न्यूज पर.

author-image
Shyam Nandan
पशु अधिकार समूह का आरोप, जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर आवारा कुत्तों के साथ की गई क्रूरता

नयी दिल्ली। पशु अधिकार समूह ‘पीपल फॉर एनिमल्स’ (पीएफए) ने रविवार को दावा किया कि जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर आवारा कुत्तों के साथ की गई क्रूर व्यवहार किया गया है।

Advertisment

जी20 शिखर सम्मेलन आठ से 10 सितंबर दौरान दिल्ली में आयोजित किया जाना है, जिसके मद्देनजर दिल्ली के सौन्दर्यीकरण पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

अधिकतर कुत्तों की हो चुकी है नसबंदी

पीपल फॉर एनिमल्स’ (पीएफए) का कहना है कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने आठ से 10 सितंबर को होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर बगैर किसी लिखित आदेश के आवारा कुत्तों को अवैध तरीके से पकड़ना शुरू किया है। इनमें से अधिकतर कुत्तों की नसबंदी पहले ही हो चुकी है।

गर्दन में तार डालकर घसीट रहे अप्रशिक्षित श्रमिक

समूह के एक बयान के अनुसार, हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 पर यात्रियों ने पीएफए से संपर्क किया। उन्होंने कुत्तों को भौंकते हुए देखा, और उन्हें ऐसा लगा कि चतुर्थ श्रेणी के अप्रशिक्षित श्रमिक वाहनों में डालने से पहले इनकी गर्दन में तार डालकर इन्हें घसीट रहे हैं।

Advertisment

मां कहीं, पिल्ले कहीं...

आवारा कुत्तों को खाना खिलाने वाले एक व्यक्ति ने भी पीएफए को बताया कि प्रगति मैदान से पिल्लों के साथ कुतिया को उठा लिया गया और किसी को नहीं पता कि सभी पिल्लों को साथ ले जाया गया या कुछ को लापरवाही से छोड़ दिया गया।

बिना योजना के हो रहा है काम

पशु अधिकार समूह ने कहा कि शहर में 47 स्थानों पर आवारा कुत्तों को हटाने संबंधी बगैर सोचे-समझे जारी किये अपने 3 अगस्त के आदेश को जल्दबाजी में वापस लेने के बाद, एमसीडी ने किसी भी योजना या आदेश को साझा करने से दूर रहने का फैसला किया है और शहर में कुत्तों को पकड़ने का कार्य जारी रखा।

मदद के प्रस्ताव को एमसीडी ने नकारा

बयान के अनुसार, कुत्तों को पकड़ने वाले दलों ने दो स्थानों पर कार्रवाई की, जिसमें प्रगति मैदान से एक महीने पहले और हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 क्षेत्र से कुत्तों को पकड़ा गया।

Advertisment

बयान में कहा गया है,''पशु कल्याण के लिए काम करने वाली संस्था ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया था, लेकिन एमसीडी ने प्रस्ताव को नकारते हुए खुलेआम और अवैध रूप से कुत्तों को पकड़ा, जिनमें से ज्यादातर की नसबंदी हो चुकी थी।''

ऐसा करें, तो ठीक से करें: अंबिका शुक्ला (पीएफए न्यासी)

इसमें कहा गया है कि हवाई अड्डा क्षेत्र जहां से पहले कभी कुत्तों को नहीं उठाया गया था, वहां तीन दलों ने कार्रवाई की थी।

पीएफए ​​की न्यासी अंबिका शुक्ला ने कहा कि मित्रवत रहने वाले, और नसबंदी किए गए कुत्तों को हटाने की कोई जरूरत नहीं है और अगर आप ऐसा करने जा रहे हैं तो ठीक से करें।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

>> MP Shivraj News: कल उज्जैन दौरे में रहेंगे सीएम शिवराज, बाबा महाकाल की करेंगे विशेष पूजा-अर्चना; प्रदेश में अच्छी बारिश की करेंगे कामना

>> MP Elections 2023: मध्य प्रदेश के चित्रकूट से BJP की जन आशीर्वाद यात्रा शुरू, नड्डा ने राहुल और स्टालिन पर बोला हल्ला

>> RajyaSabha Election: राज्यसभा जाएंगे पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, बीजेपी ने बनाया उम्मीवार

>> Crude Oil Import: भारत का रूस से कच्चा तेल आयात अगस्त में घटकर सात माह के निचले स्तर पर

>> CG News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में आठ नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, अन्य चार गिरफ्तार

पशु अधिकार समूह, कुत्तों के साथ क्रूरता, जी20 शिखर सम्मेलन, पीपल फॉर एनिमल्स, पीएफए, जी20 सम्मेलन, दिल्ली सौन्दर्यीकरण, राष्ट्रीय खबर, राष्ट्रीय खबर इन हिंदी, जी20 शिखर सम्मेलन 2023, Animal rights groups, Cruelty to dogs, G20 Summit, People for Animals, PFA, G20 Summit, Delhi Beautification, National News, National News in Hindi, G20 Summit 2023

G20 summit जी20 शिखर सम्मेलन जी20 शिखर सम्मेलन 2023 Animal rights groups Cruelty to dogs कुत्तों के साथ क्रूरता जी20 सम्मेलन दिल्ली सौन्दर्यीकरण पशु अधिकार समूह पीएफए पीपल फॉर एनिमल्स राष्ट्रीय खबर राष्ट्रीय खबर इन हिंदी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें