/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Website-Thumb-011-Recovered-14-1.jpg)
नई दिल्ली। Animal Pre-Teaser Out बॉलीवुड की ताजातरीन फिल्मों का सिलसिला जारी है वहीं पर एक्टर रणबीर कपूर ( Actor Ranbir Kapoor) स्टारर फिल्म एनिमल का प्री टीजर 11 जून को रिलीज किया गया है। जिसमें एक्टर का चौंकाने वाला लुक फैंस के सामने आया है। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जो हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी।
टीजर में रणबीर दिखे खूंखार
आपको बताते चले कि, 11 जून को सामने आए फिल्म के 50 सेकंड के प्री-टीजर में एक्टर रणबीर कपूर का खूंखार लुक सामने आया है। जिसमें टीजर की शुरूआत में ही रणबीर की एपीयरेंस में एक झुंड नजर आता है। जहां पर सामने आए टीजर में रणबीर के लुक की बात की जाए तो, लंबे बाल, घनी दाढ़ी, चेहरे पर चोट के निशान नजर आते है। इसके अलावा फिल्म के टीजर को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे है तो वहीं पर कमेंट कर रहे है। एक फैन ने लिखा- बॉक्स ऑफिस पर आग लगाने आ रहा है रणबीर। दूसरे फैन ने लिखा, ‘मास्टरपीस बनी है।
जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
आपको फिल्म को लेकर बताते चले कि, यह फिल्म रणदीप रेड्डी वांगा बना रहे हैं, जिसमें 'पुष्पा' एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी नजर आने वाली हैं। इनके अलावा फिल्म में बॉबी देओल और अनिल कपूर भी होंगे। इससे पहले फिल्म की शूटिंग गुड़गांव के पटौदी हाउस में हुई थी। इसके अलावा बता दें कि, इस फिल्म में रश्मिका रणबीर कपूर की पत्नी का किरदार निभा रही है तो वहीं पर पिता के किरदार में अनिल कपूर दिखेगें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें