/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/animal-movie.jpg)
Animal Movie: एक्शन फिल्म ‘एनिमल’ ने बीते 9 दिनों में वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 660 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
निर्माताओं ने रविवार को यह जानकारी दी।
660.89 करोड़ रुपये की कमाई की
रणबीर कपूर अभिनीत और संदीप रेड्डी वंगा निर्देशित ‘एनिमल’ को एक दिसंबर को हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड और मलयालम में रिलीज की गई थी।
निर्माता घराने टी सीरिज ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर ‘एनिमल’ की कमाई शेयर की।
https://twitter.com/rameshlaus/status/1733758752648765451?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1733758752648765451%7Ctwgr%5Eb71e4b5e214ef161f6605e8c3a7ace9238f9fc33%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.hindustantimes.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fanimal-worldwide-box-office-collection-day-9-ranbir-kapoor-film-660-crore-101702196172393.html
इसके मुताबिक फिल्म ने पूरी दुनिया में 660.89 करोड़ रुपये की कमाई की है।
फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल, रशमिका मंदान्ना, तृप्ति दिमरी, सुरेश ओबराय और प्रेम चोपड़ा ने भूमिका निभाई है।
जानिए क्या है फिल्म की कहानी
यहां पर फिल्म की कहानी की बात की जाए तो, यह बाप-बेटे की टॉक्सिक रिलेशनशिप पर बेस्ड है जहां पर एक बेटा, पापा के लिए किस हद तक गुजर जाता है।
फिल्म में रणविजय सिंह यानी रणबीर कपूर के पिता बलवीर सिंह (अनिल कपूर) देश के जाने-माने बिजनेस टायकून हैं।
बलवीर सिंह अपनी बिजी लाइफ की वजह से बेटे रणविजय को टाइम नहीं दे पाते। जिससे बेटे को पिता का प्यार नहीं मिलता।
यहां रणविजय के जीवन में भूचाल आता है जब पिता को गोली लग जाती है तो यह बात रणविजय बदला लेने के तौर पर ले लेता है।
यहां रणबीर के वायलेंट बननने की शुरूआत हो जाती है। इस जंग में उसकी मुलाकात ऐसे लोगों से होती है जो कभी न कभी किसी वक्त में बलवीर सिंह के साथ जुड़े होते हैं।
ये भी पढ़ें:
Former Kerala minister P Sirak John: नहीं रहे केरल के पूर्व मंत्री, इन मंत्रियों ने जताया शोक
December New Rules: आज से लागू होंगे ये 5 बड़े बदलाव, जानें आम आदमी की जेब पर कितना पड़ेगा फर्क
Interesting Facts: हैदराबाद का नाम भाग्यनगर करने की बात कहा से आई ? जानें इस रिपोर्ट में
Exit Poll 2023: MP में 5 में से 3 में BJP, 2 में INC, CG में पांचों में INC आगे
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें