Advertisment

अनिल कपूर ने ठुकाराए 10 करोड़,रिजेक्ट किया पान मसाला का विज्ञापन

author-image
Bansal news

अनिल कपूर ने ठुकाराए 10 करोड़,रिजेक्ट किया पान मसाला का विज्ञापन

फिल्म सेलिब्रिटी पिछले कई सालों से पान-मसाला गुटखे का advertisment कर ट्रोल हो रहे हैं. अजय देवगन, शाहरुख खान, अक्षय कुमार समेत कई कलाकार इसे लेकर ट्रोल भी हुए. अब खबर है इंडस्ट्री में 4 दशक पूरे करने वाले अनिल कपूर ने एक पान-मसाला विज्ञापन को रिजेक्ट कर दिया. इस विज्ञापन के लिए उन्हें 10 करोड़ रुपए ऑफर किए गए थे. रिपोर्ट के मुताबिक अनिल ने इस ऑफर को ठुकरा दिया क्योंकि उन्हें लगा कि ऑडियंस के प्रति उनकी ज़िम्मेदारी है. और वे पैसों की परवाह किए बिना ऐसे प्रोडक्ट्स का advertismet नहीं करना चाहते जो लोगों की हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

Advertisment

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें