Advertisment

कृपया ट्रांसफर के लिए संपर्क न करें: उज्जैन BJP सांसद ने ऑफिस के बाहर लगाया बोर्ड, बोले- रोज तबादले के लिए आ रहे लोग

Ujjain News: कृपया ट्रांसफर के लिए संपर्क न करें, उज्जैन BJP सांसद ने ऑफिस के बाहर लगाया बोर्ड, बोले- रोज तबादले के लिए आ रहे लोग anil-firozia board not contact transfer policy Ujjain mp hindi news bps

author-image
BP Shrivastava
Ujjain News

Ujjain News

हाइलाइट्स

  • उज्जैन सांसद ने कार्यालय के बाहर चस्पा किए बोर्ड
  • एक बोर्ड पर लिखा- कृपया ट्रांसफर के लिए संपर्क न करें
  • दूसरे पर लिखा-शस्त्र लाइसेंस के लिए न मिलें
Advertisment

Ujjain News: मध्य प्रदेश में तबादला नीति लागू होने के बाद बीजेपी नेताओं के यहां अनुशंसा पत्र बनवाने वालों की भीड़ लगना शुरू हो गई है। इसी के चलते उज्जैन-आलोट से सांसद अनिल फिरोजिया ने अपने कार्यालय के बाहर एक बोर्ड चस्पा कर दिया है। जिस पर लिखा है- 'ट्रांसफर के लिए संपर्क नहीं करें।" साथ ही सांसद कार्यालय पर शस्त्र लाइसेंस की अनुशंसा के लिए संपर्क नहीं करने की सूचना भी चस्पा कर दी गई है।

नई नीति के तहत 30 मई तक होंगे ट्रांसफर

कर्मचारियों के ट्रांसफर के लिए नई नीति आ गई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने ट्रांसफर पॉलिसी-2025 जारी की है। अब विभाग 30 मई तक अपने कर्मचारियों का ट्रांसफर कर सकेगा। इसके बाद सामान्य तौर पर ट्रांसफर नहीं होंगे, केवल विशेष परिस्थितियों में ही तबादले होंगे। नीति लागू होने के बाद, बड़ी संख्या में लोग रोज सांसद अनिल फिरोजिया के कार्यालय में अनुशंसा पत्र बनवाने के लिए पहुंच रहे हैं।

सांसद फिरोजिया ने दफ्तर के बाहर लगाए ये दो बोर्ड

publive-image

सांसद अनिल फिरोजिया ने अपने दफ्तर के बाहर दो नए बोर्ड लगाए हैं। पहले बोर्ड पर लिखा है, 'कृपया शस्त्र लायसेंस के लिए संपर्क न करें।' और दूसरे बोर्ड में उन्होंने कहा है, 'कृपया स्थानांतरण के लिए संपर्क न करें।'

Advertisment

हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP राज्य कर्मचारी संघ समारोह: सीएम मोहन यादव का अभिनंदन, स्वास्थ्य बीमा और कर्मचारी आयोग पर क्या बोले मुख्यमंत्री ?

Bhopal News

Bhopal News: मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया है। ट्रांसफर नीति पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि- हमें सरकार की व्यवस्था में सुव्यवस्था स्थापित करना है। मैं हमेशा कर्मचारी हितैषी निर्णय लूंगा। ट्रांसफर नीति का भी समय आता है, गर्मी की छुट्टी में बच्चों की भी छुट्टी होती है। इसलिए तबादलों के लिए ये समय चुना गया है। हमारी सरकार सारे पदों को भरने का अभियान चला रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment
ujjain news ujjain mp news Transfer Policy 2025 Anil Firozia Transfer Madhya Pradesh Transfer News Transfer Recommendation Letter Arms License Madhya Pradesh Transfer Policy MP Anil Firozia News MP GAD Transfer Policy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें