Advertisment

Anil Dagar Ujjain : जब अपनों ने आखिरी वक़्त में छोड़ा लावारिश तो अनिल ने पेश की मनावता की​ मिशाल

ये सबसे भयानक तस्वीर रही इस दौर की, और ऐसे ही समय में हमारे बीच से निकल कर आए अनूठी मिसाल पेश करने वाले अनिल डागर Anil Dagar Ujjain  जिन्होंने ना कोई जात देखी ना कोई बात देखी,

author-image
Bansal News
Anil Dagar Ujjain : जब अपनों ने आखिरी वक़्त में छोड़ा लावारिश तो अनिल ने पेश की मनावता की​ मिशाल

उज्जैन। कोरोना ने दुनिया को वो तस्वीर दिखा दी, जिसके बारे में शायद कभी किसी ने सोचा भी नहीं होगा। अपनों की लाश को कन्धा कौन नहीं देता, लेकिन ये दौर भी दुनिया ने देख लिया जब अपनों ने अपनों को उनके आखिरी वक़्त में लावारिश छोड़ दिया। ये सबसे भयानक तस्वीर रही इस दौर की, और ऐसे ही समय में हमारे बीच से निकल कर आए अनूठी मिसाल पेश करने वाले अनिल डागर Anil Dagar Ujjain  जिन्होंने ना कोई जात देखी ना कोई बात देखी, सिर्फ उन्होंने अपना दायित्व और आस्था के अनुरूप अपना कर्तव्य का पालन किया। उन्होंने बकायदा शवों को दफनाया भी और अग्नि भी दी।

Advertisment

मानवता की मिसाल पेश की
मानव सेवा को ही अपना धर्म मान कर सभी धर्मों के लोगों का कोरोना महामारी में मृत लोगों का अंतिम संस्कार कर देवदूत बनकर अनिल डागर ने मानवता की मिसाल पेश की। कोरोना काल के संकट से जब देश और दुनिया जूझ रही थी उस वक्त कुछ ऐसे ही देवदूत सामने आए जिन्होंने समाज के सामने एक अनूठी मिसाल पेश की। इनमें से ही एक शख्स हैं अनिल डागर।

अपना परम धर्म मानते है
मानवता की मिसाल पेश करते हुए अनिल डागर ने हिंदू, मुस्लिम, सिख इसाई सभी धर्म कि लोगों की कोरोना के कारण मृत्यु होने के बाद सभी का अंतिम सस्कार किया। अनिल ने बताया कि मानव सेवा को ही वे अपना परम धर्म मानते है।

शवों को दफनाया भी और अग्नि दी
अनिल ने बताया कि वे जिन जिन लोगों का अंतिम संस्कार किया था उनका विधिवत तरीके से सिद्धवट आश्रम पर तर्पण और पिंडदान भी किया। अनिल ने बताया कि जब कोरोना से मौ​त होने के बाद अपनों के करीब नहीं आ रहे थे तो ऐसे समय में उन्होंने बकायदा शवों को दफनाया भी और अग्नि दी।

Advertisment
Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi latest mp news in hindi Anil Dagar Anil Dagar mp Anil Dagar Ujjain Anil Dagar Ujjain news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें