Ashoknagar में सड़क पर उतर गए नाराज किसान, कर दिया चक्काजाम, जानें क्यों भड़के अन्नदाता?
एमपी के अशोकनगर में एक बार फिर किसानों की नाराजगी सामने आई है… यहां किसानों ने सड़क पर ट्रैक्टर-ट्राली खड़ी कर चक्काजाम कर दिया… दरअसल किसान अपनी फसलों के साथ खरीदी केंद्र पहुंचे थे, लेकिन यहां प्रबंधन ने छुट्टी होने की वजह तुलाई से इंकार कर दिया… इसके बाद तो मौके पर हंगामा हो गया..