Advertisment

Angkita Dutta Suspend Congress: 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित हुई प्रमुख अंगकिता दत्ता, जानिए क्या है इसकी वजह

कांग्रेस पार्टी ने असम यूथ कांग्रेस की प्रमुख अंगकिता दत्ता को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

author-image
Bansal News
Angkita Dutta Suspend Congress: 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित हुई प्रमुख अंगकिता दत्ता, जानिए क्या है इसकी वजह

नई दिल्ली। Angkita Dutta Suspend Congress इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर हाल ही में कांग्रेस पार्टी ने असम यूथ कांग्रेस की प्रमुख अंगकिता दत्ता को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि, दत्ता ने भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और प्रभारी सचिव वर्धन यादव पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

Advertisment

एक दिन पहले मिला था नोटिस

आपको बताते चलें कि, इस मामले में एक दिन पहले ही अंगकिता दत्ता को मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। जिसमें पार्टी ने उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाकर कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि,कारण बताओ नोटिस अंगकिता दत्ता द्वारा गुवाहाटी के दिसपुर पुलिस स्टेशन में श्रीनिवास बीवी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के घंटे बाद आया था. हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया।कांग्रेस की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति के सदस्य सचिव तारिक अनवर ने एक आदेश में कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष ने असम प्रदेश युवा कांग्रेस की अध्यक्ष डॉ. अंकिता दत्ता को उनकी पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है।’

[caption id="" align="alignnone" width="533"]Image कांग्रेस ने अंगकिता दत्ता को किया निष्कासित[/caption]

राहुल गांधी को टैग कर अंगकिता ने कही ये बात 

आपको बताते चलें कि, अंगकिता दत्ता ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को टैग करते हुए सिलसिलेवार ट्वीट किए है जहां पर एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘एक पुरुष श्रेष्ठता-वादी भारतीय युवा कांग्रेस का नेतृत्व कैसे कर सकता है, जो हर समय महिला को प्रताड़ित और अपमानित करता है. प्रियंका गांधी के लड़की हूं लड़ सकती हूं का क्या हुआ।जब भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष केशव कुमार ने यौन उत्पीड़न किया और मीटू आया था। उन्हें हटने के लिए विवश होना पड़ा। अब छह महीने से बी वी श्रीनिवास द्वारा मानसिक उत्पीड़न और भेदभाव के बावजूद मुझे चुप रहने के लिए कहा गया है और कोई जांच शुरू नहीं की गयी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे पता है कि यह मेरा राजनीतिक करियर खत्म कर सकता है। यदि मुझे यही कीमत चुकानी है तो यही सही। मेरे भाजपा के किसी नेता से मिलने के बारे में, आप घर और कार्यालय का सीसीटीवी फुटेज देख सकते हैं जिसमें आप मुझे संभवत: ट्रोल्स के बारे में पढ़ते हुए देखेंगे जो मेरे सहकर्मी फैला रहे हैं।’’ आपको बता दें कि,बता दें कि अंगकिता पूर्व कांग्रेस मंत्री अंजन दत्ता की बेटी हैं।

Advertisment

Adipurush Motion Poster: हाथ में तीर-कमान लिए प्रभास नजर आए बाहुबली ! ऑडियो वाला मोशन पोस्टर हुआ रिलीज

Congress Indian Youth Congress angkita dutta harassment president srinivas bv secretary incharge vardhan yadav
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें