नई दिल्ली। Child Anger Control Astrological Tips: आज की बदलती लाइफ स्टाइल बच्चों में चिड़चिड़ेपन और गुस्से का कारण बनती जा रही है। अभिभावकों के सामने सबसे बड़ी समस्या होती है कि बच्चे के गुस्से को कंट्रोल कैसे करें। तो चलिए जानते हैं पंडित रामगोविंद शास्त्री से कि बच्चों के गुस्से को कंट्रोल करने के ज्योतिषीय उपाय क्या हैं।
Eye Twitching: आंखों का फड़कना क्या संकेत देता है?
चांदी का चंद्रमा
मन को शांत रखने के लिए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चांदी का चंद्रमा धारण किया जा सकता है। चांदी को चंद्रमा की धातु माना जाता है। ज्योतिष में चंद्रमा मन का कारक होता है। चांदी मन को भी शांत रखती है। यही कारण है कि यदि बच्चे के गुस्से को कंट्रोल करना है तो इसके लिए उसे गले में चांदी का चंद्रमा पहनाने से लाभ हो सकता है। इससे बच्चों का मन भी शांत रहता है। यदि गुस्सा शांत होगा तो उसमें चिड़चिड़ापन भी कम होगा।
गुरु ग्रह की शांति के उपाय
ज्योतिष के अनुसार, नवग्रहों में गुरु ग्रह एक ऐसा ग्रह है जिसे बल और बुद्धि का कारक माना जाता है। अगर आपके बच्चे को बात-बात पर गुस्सा आता है तो इसके लिए बच्चे के गुस्से को शांत करने के लिए ज्योतिषीय उपाय (Child Anger Control Astrological Tips) के अंतर्गत शहद से भरा पात्र बच्चे के सिरहाने रखकर गुरुवार को मंदिर में दान करें। ऐसा करने से बच्चे का दिमाग भी शांत होगा। ऐसा करने से बच्चे गुस्सा कम होने लगेगा। साथ ही वह अनुकूल व्यवहार करने लगेगा।
Nautapa 2023: नौतपा कब से शुरू होगा, ये है रोहिणी नक्षत्र में सूर्य के जाने का समय
हनुमान जी के उपाय
यदि बच्चे अग्रेसिव हैं तो गुस्से को कंट्रोल करने के दूसरे ज्योतिषीय उपाय (Child Anger Control Astrological Tips) में संकट मोचन भगवान हनुमान के उपाय बताए गए हैं। इसमें के दूसरे उपाय के अनुसार यदि बच्चा बहुत अधिक चिड़चिड़ाता हो, ज्यादा जिद्दी, बहुत अधिक क्रोध करता हो। इतना ही नहीं माता-पिता और अन्य बड़े लोगों की बातें नहीं सुनता हो। इस कंडीशन में हनुमान जी के उपाय के अंतर्गत तो भगवान हनुमान के बाएं पैर का सिंदूर हर मंगलवार और शनिवार को बच्चे के मस्तक पर लगाएं।
राहु दोष के उपाय, चंदन का टीका
अगर बच्चे के गुस्से (Child Anger Control Astrological Tips) को कम करना है तो आप रोज बच्चे के माथे पर चंदन का टीका लगाएं। ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से राहु दोष से राहत मिलती है। साथ ही साथ बच्चे का गुस्सा कम करके दिमाग भी शांत होता है।
MP Bhopal News: भोपाल के पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने नोजल पर जलाया लाइटर, लगी आग, वीडियो आया सामने