Advertisment

MP SHAJAPUR NEWS: आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं काम बंद कर हड़ताल पर, 1054 केंद्रो पर लगे ताले

MP SHAJAPUR NEWS: आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं काम बंद कर हड़ताल पर, 1054 केंद्रो पर लगे ताले MP SHAJAPUR NEWS: Anganwadi workers stop work on strike, 1054 centers locked

author-image
Bansal News
MP SHAJAPUR NEWS: आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं काम बंद कर हड़ताल पर, 1054 केंद्रो पर लगे ताले

MP SHAJAPUR NEWS: शाजापुर में भी अखिल भारतीय ऑगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका महासंघ व भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले जिले की 1054 केन्द्रो पर कार्यरत आँगनवाडी एवं सहायिका व मिनी ऑगनवाडी कार्यकर्ताओं ने अपने मानदेय से लेकर 11 अन्य सुविधाओं को दिये जाने की मांगो को लेकर स्थानीय मॉ राज राजेश्वरी माता मंदिर प्रांगण में 23 जनवरी से लेकर 28 जनवरी तक धरना प्रदर्शन शुरू कर अपनी मांगो को पूरा करने की मांग की।

Advertisment

publive-image

प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने अभी करो अर्रजेन्ट करो, हमको परमानेन्ट करो, पुरानी पेन्शन बहाली करो जैसे जमकर नारे लगा कर प्रदर्शन किया। महिलाओं का कहना है कि वर्तमान सरकार द्वारा इतने बड़े महिला अमले को अनदेखा किया जा रहा है। महिला कार्यकर्ताओं ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार हमारी वेतन वृद्धि की मांग को लगातार नकार रही है इस भीषण महंगाई में राज्य सरकार के इस आइडियल रवैये से महिलाओं में भारी निराशा व आक्रोश व्याप्त है। ऑगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के प्रति मध्य प्रदेश सरकार के इस अन्याय पूर्ण एवं मानवीय बर्ताव के विरोध में मध्य प्रदेश के साथ शाजापुर जिले भर की महिलाऐं पुनः हड़ताल करने पर मजबूर है।

[video width="1024" height="576" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Video-2023-01-23-at-9.58.19-PM.mp4"][/video]

धरना प्रदर्शन पर बैठी महिलाओं ने बताया कि प्रदेश सरकार की इन्ही नितियों से परेशान होकर भारतीय मजदूर संघ के आव्हान पर जिले की आँगनवाडी कार्यकर्ता सहायिका एवं मिनी ऑगनवाडी कार्यकर्ता ने यह आंदोलन प्रारंभ किया जाकर 28 जनवरी तक केन्द्र बंद रखे रहे है जिसके चलते महिला एवं बाल विकास विभाग का काम पूरी तरह प्रभावित हो रहा है।

Advertisment

publive-image

Anganwadi workers strike mp shajapur news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें