Advertisment

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व अनियमित कर्मचारियों का मुद्दा सदन में गूंजा

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व अनियमित कर्मचारियों का मुद्दा सदन में गूंजा, Anganwadi workers and casual employees issue echoed in the CG Vidhansabha

author-image
Bansal News
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व अनियमित कर्मचारियों का मुद्दा सदन में गूंजा

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मुद्दा सदन में गूंजा

रायपुर। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं,अनुकम्पा संघ और अनियमित कर्मचारियों की मांगों का मुद्दा बीजेपी विधायकों ने सदन में उठाया। इस मुद्दे पर विपक्ष स्थगन लाया है। बता दें कि इन दिनों छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे साथ ही अनुयमित कर्मचारियों का मुद्दा भी जोर पकड़े हुए है। जिसके तहत नेता शिवरतन शर्मा ने यह मुद्दा बजट सत्र के दौरान सदन में उठाया। बता दें कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ ही अनियमित कर्मचारियों को नियमति करने का वादा किया गया था, जो अब तक पूरा नहीं किया गया है। जिसके चलते यह सभी कर्मचारी आज आंदोनरत हैं। इसीलिए इस विषय पर स्थगन प्रस्ताव लाया गया है, जिसपर आज सदन में चर्चा जारी है।

Advertisment

Anganwadi workers

बता दें कि इस मुद्दे पर विपक्ष के विधायकों का कहना है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही मांगों पर कोई सुध नहीं ली जा रही है। सरकार को उनकी बातों को सुनना चाहिए। हमने स्थगन दिया है, इस पर चर्चा होनी चाहिए। धरना प्रदर्शन काफी दिन से कर रहे हैं, उनसे बातचीत होनी चाहिए। आगे कहा कि पूरे प्रदेश में अराजकता की स्थिति बनी हुई है। वहीं इस मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि ऐसी स्थिति प्रदेश में कभी नहीं देखी गई। 5 लाख 60 हजार 890 कर्मचारी आंदोलनरत हैं, उन्हें धरना प्रदर्शन के लिए 4 किलोमीटर दूर भेज दिया गया।

casual employees

छत्तीसगढ़ में इन दिनों जगह-जगह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं द्वारा प्रदर्शन व अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जा रहा है। बताया गया कि करीब एक लाख से ज्यादा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर मोर्चा खोले हुए हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर आक्रोश रैली भी निकाल रही हैं। बीते दिन घड़ी चौक में राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए बाधित कर दिया गया था। इस तरह के प्रदर्शन होने के बावजूद सरकार द्वारा इनकी कोई सुध नहीं ली जा रही है, जिसके चलते अब यह मुद्दा सदन में उठाया गया है।

Anganwadi Workers

Anganwadi Helpers

Anganwadi in CG

Demonstration of Anganwadi worker

Anganwadi honorarium
Chhattisgarh Anganwadi

issue echoed

CG Vidhansabha

CG VidhanSabh​a Anganwadi workers adjournment motion BJP MLAs raised the issue in the House casual employees issue echoed The issue of Anganwadi workers echoed in the CG Assembly
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें