/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/school-1.jpeg)
रायपुर: छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना को लेकर भूपेश सरकार अलर्ट मोड पर है। इसी कड़ी में कोरोना को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने समीक्षा बैठक की, जिसमें गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे समेत कई मंत्री मौजूद रहे। बैठक में वैक्सीनेशन और कोरोना की रोकथाम को लेकर चर्चा हुई।
बैठक में हुए फैसले की जानकारी देते हुए मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि कोरोना की वजह से प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज बंद होंगे। वहीं रविंद्र चौबे ने कहा कि देशभर में छत्तीसगढ़ 6वें पायदान पर पहुंच गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दुर्ग और रायपुर जिले के लिए मुख्य सचिव समीक्षा बैठक करेंगे।
https://twitter.com/ANI/status/1373571472355115010
बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने स्कूल, कॉलेज और आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद करने का ये फैसला ऐसे में समय में लिया है। जब राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 1273 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 3,23,153 हो गई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us