Advertisment

Chhattisgarh News: तैयार होने के बाद एक भी दिन नहीं खुला आंगनबाड़ी केंद्र, सहायिका की मनमानी के चलते बच्चों के भविष्य हो रहा खिलवाड़

सालों से भवन का ताला नहीं खुला है। बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है और इस ओर जिम्मेदार अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है।

author-image
Agnesh Parashar
Chhattisgarh News: तैयार होने के बाद एक भी दिन नहीं खुला आंगनबाड़ी केंद्र, सहायिका की मनमानी के चलते बच्चों के भविष्य हो रहा खिलवाड़

बलौदाबाजार। जिले के कसडोल विकासखंड सोनाखान परियोजना अन्तर्गत बनी सुरबाय आंगनबाडी केंद्र बदहाल स्थिति में है।

Advertisment

सालों यहां पर आंगनबाड़ी भवन तो है लेकिन यह खुलता नहीं है। न ही यहां पर बच्चों को पढ़ने की सुविधा मिल पा रही है।

मन मुताबिक हो रहा आंगनबाडी केंद्र का संचालन

स्थानीय लोगों का कहना है कि सुरबाय आंगनबाडी केंद्र संचालिका नो नोनिबाई यादव अपने मन मुताबिक आंगनबाड़ी का संचालन कर रही है।

वह कभी भी केंद्र पर नहीं आती है। बच्चों को अपने घर से खाना खिलाकर वापस घर भेज देती है।

Advertisment

केंद्र में 4 से 5 फीट तक घास उग गई

जब मौके पर जाकर आंगनबाड़ी केंद्र का जायजा लिया तो पता चला यह तो बेहद ही बदहाल स्थिति में है। यहां पर 4 से 5 फीट तक गाजर-घास उग आई है।

publive-image

सालों से भवन का ताला नहीं खुला है। बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है और इस ओर जिम्मेदार अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है।

जरूरतमंदों को नहीं मिल रहा लाभा

साथ ही इलाके की गर्भवती महिलाओं,किशोरियों और छोटे बच्चों को शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

Advertisment

क्योंकि आंगनबाड़ी की सहायका कभी भी केंद्र पर पहुंचती ही नहीं है।

कुपोषित बच्चों की सुविधाएं प्रभावित

प्रदेश में कुपोषित बच्चों को जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं प्राथमिक तौर पर आंगनबाड़ी में ही दी जाती है। ताकि बच्चों में कुपोषण की शिकायत दूर की जा सके।

इसके लिए शासन की ओर से आहार समेत दवाईयां भी दी जाती हैं। लेकिन सुरबाय में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नोनि बाई यादव यह काम नहीं कर रही है।

वह नियमों की अनदेखी कर आंगनबाड़ी का संचालन कर रही है।

आंगनबाड़ी संचालिका ने कही ये बात

वहीं इस पूरे मसले पर नोनिबाई का कहना है कि भवन भले ही तैयार हो गया हो। लेकिन अधिकारियों ने उन्हें यह भवन अब तक नहीं सौंपा है।

Advertisment

भवन भले ही न खुला रहा हो लेकिन हर महीने सरकारी पैसा बकायदा आ रहा है।

महिला पर्यवेक्षक भी नहीं दे रही ध्यान

बता दें कि सुरबाय आंगनबाड़ी केंद्र का भवन निर्माण के बाद से आजतक एक दिन भी नहीं खुला।

जिससे ना केवल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बल्कि महिला पर्यवेक्षक की भी बड़ी लापरवाही खुलकर सामने आ रही है।

क्योंकि महिला पर्यवेक्षक का काम है कि आंगनबाड़ी केंद्रों का दौरा करने के साथ ही शासन की योजनाओं की स्थिति का जायजा लेना।

इसके अलावा कमियों को शासन को अवगत कराकर कमियों को दूर करना लेकिन वर्तमान पर्यवेक्षक की बड़ी लापरवाही के चलते आंगनबाड़ी भवन सालों से बंद पड़ा है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कराएंगे जांच

लेकिन विभाग की नजर इस बंद पड़े आंगनबाड़ी भवन पर आजतक नहीं पड़ी।

वहीं इस पूरे मामले को लेकर जिला कार्यक्रम अधिकारी का कहना है कि उन्हे मामले की जानकारी बंसल न्यूज के द्वारा ही पता चली है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:

MP Election 2023: बड़ी खबर, कांग्रेस के ये बड़े नेता आज हो सकते हैं BJP में शामिल, टिकट न मिलने से हैं नाराज

Draupadi Murmu Bihar Visit: 3 दिन बिहार दौरे पर द्रौपदी मुर्मू, चौथे कृषि रोड मैप का करेंगी शुभारंभ

Fashion Tips For Garba Night: नवरात्रि में रेडिएंट ऑउटफिट के लिए अपनाएं ये फैशन टिप्स!

Bigg Boss 17: शो से इन कपल के रिश्ते के बीच आई दरार, नहीं समझ आया है क्या है ‘बिग बॉस का फॉर्मेट

Telangana Assembly Elections: कांग्रेस के चुनावी प्रचार अभियान की शुरूआत आज से, राहुल और प्रियंका गांधी संभालेगीं मोर्चा

बलौदाबाजार न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, कसडोल विकासखंड, सुरबाय आंगनबाडी केंद्र, आंगनबाड़ी भवन बदहाल कसडोल, Balodabazar News, Chhattisgarh News, Kasdol Development Block, Surabaya Anganwadi Centre, Anganwadi Building in bad shape Kasdol

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज Balodabazar News बलौदाबाजार न्यूज Anganwadi Building in bad shape Kasdol Kasdol Development Block Surabaya Anganwadi Centre कसडोल विकासखंड सुरबाय आंगनबाडी केंद्र
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें