Advertisment

Aneet Padda’s Next Film: 'Saiyaara' ब्लॉकबस्टर होने के बाद अनीत पड्डा की चांदी, अब इस बड़े फिल्म डायरेक्टर के साथ करेंगी

सैयारा' की ब्लॉकबस्टर सक्सेस के बाद अनीत पड्डा को यशराज फिल्म्स और डायरेक्टर मनीष शर्मा की नई लव स्टोरी फिल्म मिल गई है।

author-image
anurag dubey
Aneet Padda’s Next Film: 'Saiyaara' ब्लॉकबस्टर होने के बाद अनीत पड्डा की चांदी, अब इस बड़े फिल्म डायरेक्टर के साथ करेंगी

हाइलाइट्स

  • 'सैयारा' फेम अनीत पड्डा को मिली नई फिल्म।
  • YRF बैनर तले मनीष शर्मा करेंगे डायरेक्ट।
  • प्री-प्रोडक्शन का काम हो चुका है शुरू।
Advertisment

Aneet Padda’s Next Film: बॉलीवुड में डेब्यू के साथ ही दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाली अनीत पड्डा अब फैंस के लिए नई खबर लेकर आई हैं। 'सैयारा' की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद अब अनीत पड्डा को यशराज फिल्म्स के बैनर तले एक नई फिल्म मिल गई है। इस फिल्म को टाइगर-3 फेम डायरेक्टर मनीष शर्मा डायरेक्ट करेंगे, जो कि एक रोमांटिक फिल्म होगी। इस फिल्म में अनीत पड्डा मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगी। हालांकि, फिल्म का टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है।

publive-image

ऑनस्क्रीन रोमांटिक जोड़ी को मिला भरपूर प्यार

फिल्म 'सैयारा' में अहान पांडे के साथ अनीत पड्डा की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया है। उनकी ऑनस्क्रीन रोमांटिक केमिस्ट्री और एक्टिंग की तारीफें हर तरफ हो रही हैं। फिल्म की लागत महज 45 करोड़ रुपए रही। बावजूद इसके फिल्म ने भारत में 327.96 करोड़ रुपए और दुनियाभर में लगभग 550 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया। यह साल 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शुमार हो चुकी है।

नोट: ग्रॉस कलेक्शन में बिना किसी कटौती (जैसे कर, खर्च, आदि) के प्राप्त कुल कलेक्शन है। वहीं, जब कटौतियां शामिल कर दी जाती हैं, तब वह नेट कलेक्शन बन जाता है।
मनीष शर्मा का है रोमांस से पुराना कनेक्शन

Advertisment

यह भी पढ़ें: GST Reforms 2025: GST सुधार से सस्ते होंगे फूड आइटम्स और हेल्थ इंश्योरेंस, सितंबर बैठक में हो सकता है बड़ा फैसला

यशराज फिल्म्स की इस नई फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा करेंगे, जिन्होंने पहले 'बैंड बाजा बारात' और 'शुद्ध देसी रोमांस' जैसी हिट रोमांटिक फिल्में दी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आदित्य चोपड़ा भी इस जोड़ी पर नजर रख रहे हैं। उन्हें लगता है कि अनीत पड्डा इस फिल्म के लिए परफेक्ट हैं। 'सैयारा' की सफलता के बाद अनीत पड्डा को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म के टाइटल और बाकी कास्ट की घोषणा जल्द हो सकती है। अब देखना ये भी होगा कि क्या अनीत पड्डा के नए किरदार को फैंस वैसे ही हाथों हाथ लेंगे, जैसे ‘वाणी बत्रा’ के किरदार को लिया था।

publive-image

अनीत पड्डा फैक्ट्स इन अ ब्रीफ

  • डेब्यू फिल्म: सैयारा
  • फिल्म डायरेक्टर: मोहित सूरी
  • बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: भारत में 327.96 करोड़; ग्लोबली लगभग 550 करोड़
  • फिल्म की थीम: रोमांटिक लव स्टोरी
Advertisment

September 2025 Rule Changes: 1 सितंबर से बदल जाएंगे ये बड़े नियम, मिलेगी राहत या बढ़ेगा महंगाई का बोझ!, जानें

अगस्त का महीना खत्म होने के साथ ही सितंबर 2025 अपने साथ कई बड़े बदलाव लेकर आ रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 
bollywood gossip Aneet Padda News Aneet Padda next film Aneet Padda Saiyaara Saiyaara movie collection Saiyaara box office Yash Raj next film director Maneesh Sharma new film Maneesh Sharma love story movie Ahaan Panday with aneet padda Aneet Padda latest news Bollywood romantic movies 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें