हाइलाइट्स
- ‘सैयारा’ फेम अनीत पड्डा को मिली नई फिल्म।
- YRF बैनर तले मनीष शर्मा करेंगे डायरेक्ट।
- प्री-प्रोडक्शन का काम हो चुका है शुरू।
Aneet Padda’s Next Film: बॉलीवुड में डेब्यू के साथ ही दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाली अनीत पड्डा अब फैंस के लिए नई खबर लेकर आई हैं। ‘सैयारा’ की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद अब अनीत पड्डा को यशराज फिल्म्स के बैनर तले एक नई फिल्म मिल गई है। इस फिल्म को टाइगर-3 फेम डायरेक्टर मनीष शर्मा डायरेक्ट करेंगे, जो कि एक रोमांटिक फिल्म होगी। इस फिल्म में अनीत पड्डा मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगी। हालांकि, फिल्म का टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है।
ऑनस्क्रीन रोमांटिक जोड़ी को मिला भरपूर प्यार
फिल्म ‘सैयारा’ में अहान पांडे के साथ अनीत पड्डा की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया है। उनकी ऑनस्क्रीन रोमांटिक केमिस्ट्री और एक्टिंग की तारीफें हर तरफ हो रही हैं। फिल्म की लागत महज 45 करोड़ रुपए रही। बावजूद इसके फिल्म ने भारत में 327.96 करोड़ रुपए और दुनियाभर में लगभग 550 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया। यह साल 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शुमार हो चुकी है।
नोट: ग्रॉस कलेक्शन में बिना किसी कटौती (जैसे कर, खर्च, आदि) के प्राप्त कुल कलेक्शन है। वहीं, जब कटौतियां शामिल कर दी जाती हैं, तब वह नेट कलेक्शन बन जाता है।
मनीष शर्मा का है रोमांस से पुराना कनेक्शन
यह भी पढ़ें: GST Reforms 2025: GST सुधार से सस्ते होंगे फूड आइटम्स और हेल्थ इंश्योरेंस, सितंबर बैठक में हो सकता है बड़ा फैसला
यशराज फिल्म्स की इस नई फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा करेंगे, जिन्होंने पहले ‘बैंड बाजा बारात’ और ‘शुद्ध देसी रोमांस’ जैसी हिट रोमांटिक फिल्में दी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आदित्य चोपड़ा भी इस जोड़ी पर नजर रख रहे हैं। उन्हें लगता है कि अनीत पड्डा इस फिल्म के लिए परफेक्ट हैं। ‘सैयारा’ की सफलता के बाद अनीत पड्डा को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म के टाइटल और बाकी कास्ट की घोषणा जल्द हो सकती है। अब देखना ये भी होगा कि क्या अनीत पड्डा के नए किरदार को फैंस वैसे ही हाथों हाथ लेंगे, जैसे ‘वाणी बत्रा’ के किरदार को लिया था।
अनीत पड्डा फैक्ट्स इन अ ब्रीफ
- डेब्यू फिल्म: सैयारा
- फिल्म डायरेक्टर: मोहित सूरी
- बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: भारत में 327.96 करोड़; ग्लोबली लगभग 550 करोड़
- फिल्म की थीम: रोमांटिक लव स्टोरी