Advertisment

Andrew Strauss Resign: ईसीबी के अध्यक्ष एंड्रयू स्ट्रॉस ने दिया इस्तीफा, जानिए क्यों लिया फैसला

एंड्रयू स्ट्रॉस इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के रणनीति सलाहकार और क्रिकेट परफॉर्मेंस समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे ।

author-image
Bansal News
Andrew Strauss Resign:  ईसीबी के अध्यक्ष एंड्रयू स्ट्रॉस ने दिया इस्तीफा, जानिए क्यों लिया फैसला

लंदन। Andrew Strauss Resign एंड्रयू स्ट्रॉस इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के रणनीति सलाहकार और क्रिकेट परफॉर्मेंस समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे । इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इससे पहले 2015 से 2018 के बीच इंग्लैंड पुरूष क्रिकेट टीम के निदेशक रह चुके हैं । वह 2020 में ईसीबी के रणनीति सलाहकार और समिति के अध्यक्ष बने थे ।

Advertisment

स्ट्रॉस ने दिया बयान 

स्ट्रॉस ने शुक्रवार को एक बयान में कहा ,‘‘ ईसीबी के साथ अपने कार्यकाल का मैने पूरा मजा लिया । मुझे खुशी है कि इंग्लैंड टीमों की सफलता में योगदान दे सका । संस्थान के बाहर व्यस्तताओं के कारण मैने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है ।’’ वह मई में बोर्ड की सालाना आम बैठक में आधिकारिक तौर पर इस्तीफा देंगे ।

स्ट्रॉस को हार की समीक्षा करने की कही बात

स्ट्रॉस को 2021 एशेज श्रृंखला में इंग्लैंड की 4 . 0 से हार की समीक्षा करने के लिये कहा गया था । उन्होंने अपनी रिपोर्ट में 17 सुझाव दिये जिनमें काउंटी चैम्पियनशिप में मैचों की संख्या में कटौती शामिल था । काउंटी क्रिकेट के पैरोकारों को यह बात रास नहीं आई ।

ECB Andrew Strauss Resign Cricket Board
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें