Advertisment

Andhra Pradesh: पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की सभा में हादसा, भगदड़ से सात लोगों की गई जान

author-image
Bansal News
Andhra Pradesh: पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की सभा में हादसा, भगदड़ से सात लोगों की गई जान

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता एन चंद्रबाबू नायडू के एक रोड शो में हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि रोड शो के दौरान भगदड़ मच गई। जिस वजह से अब तक 7 लोगों की जान चली गई है।

Advertisment

पुलिस ने बताया कि आंध्रप्रदेश के नेल्लोर जिले के कांडुकुर में बुधवार को नहर में गिरने से एक महिला समेत सात लोगों की मौत हो गयी जबकि आठ अन्य घायल हो गये। यह हादसा तब हुआ जब विधानसभा में विपक्ष के नेता एन चंद्रबाबू नायडू वहां एक एक रोडशो को संबोधित कर रहे थे।

पुलिस के अनुसार लोग बड़ी संख्या में सभास्थल पर पहुंच गये थे और लोगों में आगे जाने की आपाधापी होने लगी। इससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी । पुलिस का कहना है कि स्पष्ट तस्वीर बाद में सामने आयेगी। घायलों का इलाज चल रहा है।

Advertisment

सहायता की घोषणा

टीडीपी नेता नेता एन चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना के तत्काल बाद अपनी सभा रद्द कर दी और मृतकों के परिवारों के लिए 10 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है और इसके अलावा उनके बच्चों को एनटीआर ट्रस्ट शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षित करने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं से घायलों के लिए बेहतर इलाज सुनिश्चित करने को भी कहा है।

Andhra Pradesh tdp andhra pradesh news chandrababu naidu n chandrababu naidu chandrababu naidus public meeting former cm n chandrababu ntr trust stampede at cm n chandrababu naidus public meeting stampede at naidu rally stampede in andhra peadesh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें