/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Road-Accident-News.jpg)
Andhra Pradesh Road Accident News: आंध्र प्रदेश के बापटला जिले में विजयवाड़ा हाइवे पर बुधवार सुबह बस और ट्रक के बीच भीषण सड़क हादसा हो गया है।
इस टक्कर में छह लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं, 32 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को नजदीकी सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।
इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। वीडियो में बस आग की लपटों में घिरी हुई है। बता दें कि बस और ट्रक के बीच टक्कर इतनी खतरनाक थी कि बस और ट्रक पूरी तरह से जल गए।
आग लगने के बाद ग्रामीणों ने दमकलकर्मियों को बुलाया और काफी मेहनत मशक्कत के बाद उन्होंने इस भीषण आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि यह सभी लोग बापटला से वोट डालकर वापस घर लौट रहे थे।
https://twitter.com/GlintInsights/status/1790569972814815621
बस में सवार थे 42 लोग
बता दें कि बापटा जिले के चिन्नागंजम से हैदराबाद जा रही इस बार में 42 लोग यात्रा कर रहे थे। तभी बस की टक्कर हैदराबाद-विजयवाड़ा हाइवे पर चिलकलुरिपेट मंडल के पास ट्रक से हो गई।
टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में बस और ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इनके अलावा चार यात्रियों को भी अपनी जान गंवानी पड़ी है।
हादसे में 8 वर्षीय बच्ची भी शामिल
भीषण सड़क हादसे में मारे गए लोग बापटला जिले के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान 35 वर्षीय बस चालक अंजी, 65 वर्षीय उप्पगुंडुर काशी, 55 वर्षीय उप्पगुंडुर लक्ष्मी और 8 साल की मुप्पाराजू ख्याती साश्री नाम की बच्ची थी।
बता दें कि इस भीषण हादसे में 32 लोग घायल हुए हैं, सभी घायलो को चिलकलुरिपेट शहर के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।
प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। वहीं, घायलों को बेहतर उपचार के लिए गुंटूर रेफर कर दिया गया है। वहीं, पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- Ladli Behna Awas Yojana List 2024: लाड़ली बहना आवास योजना की लाभार्थी लिस्ट, ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम
ये भी पढ़ें- Water Crisis in Raipur: महापौर ने क्यों कहा कि पीएम मोदी को बैठा देंगे तब भी कुछ नहीं होगा? जानें क्या है समस्याएं
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us