Advertisment

Andhra Pradesh Politics: ये बदले की राजनीति है, YSRCP पार्टी के केंद्रीय कार्यालय पर चला बुलडोजर; पूर्व CM ने बोला हमला

Andhra Pradesh Politics: शनिवार को YSRCP पार्टी के निर्माणाधीन केंद्रीय कार्यायल भवन को ध्वस्त कर दिया गया है।

author-image
aman sharma
Andhra Pradesh Politics: ये बदले की राजनीति है, YSRCP पार्टी के केंद्रीय कार्यालय पर चला बुलडोजर; पूर्व CM ने बोला हमला

Andhra Pradesh Politics: आंध्र प्रदेश में शनिवार को नई सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी की YSRCP पार्टी का ऑफिस ध्वस्त कर दिया गया। टीडीपी की सरकार बनने के बाद राज्य सरकार धड़ाधड़ फैसले ले रही है।

Advertisment

राज्य के विजयवाडा के तोडेपल्ले जिले में बना YSRCP पार्टी का यह कार्यालय बुलडोजर की सहायता से तोड़ा गया था। कार्यालय ध्वस्त करने के बाद YSRCP ने मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू पर ‘बदले की राजनीति’ का आरोप लगाया है।

कार्यालय को ध्वस्त करने के बाद पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी की पार्टी ने कहा कि उसने आंध्र प्रदेश राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (APCRDA) की इस कार्रवाई को हाई कोर्ट में दी थी और इसको लेकर एक रिट याचिका दायर की थी, जिसमें पार्टी ने अनुरोध किया था कि सुनवाई पूरी होने तक तोडेपल्ली में उनके केंद्रीय कार्यालय भवन पर किसी भी तरह की कोई भी कार्रवाई तब तक नहीं की जाए।

हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी ध्वस्त किया कार्यालय- पूर्व सीएम

मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक, YSRCP का निर्माणाधीन केंद्रीय कार्यालय भवन अवैध रूप से कब्जे वाली जगह पर बनाया जा रहा था। इस आरोप को लेकर जगह मोहन की पार्टी ने कहा कि मामला अभी अदालत में था, फिर भी टीडीपी सरकार ने YSRCP का कार्यालय पर बुलडोजर चलवा दिया जो कि एक बदले की नीति है।

Advertisment

https://twitter.com/ANI/status/1804378441195913242

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने एक्स पर पोस्ट को शेयर करते हुए कहा कि आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू अपने दमनकंद को एक नए स्तर पर लेकर चले गए हैं। एक तानाशाह ने ताडेपल्ली में करीब-करीब पूरा हो चुका वाईएसआरसी (YSRCP) पार्टी के केंद्रीय कार्यालय पर बुलडोजर चला दिया। साथ ही हाई कोर्ट के आदेशों को भी नजरअंदाज किया गया। आंध्र में कानून और न्याय तंत्र पूरी तरह से खत्म हो गया है।

नहीं झुकेगी YSRCP

पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन  रेड्डी ने कहा है कि चुनाव के बाद हो रही हिंसक घटनाओं और खून-खराबे ने ये बता दिया है कि चंद्रबाबू नायडू की सरकार में आने वाले पांच साल कैसे रहने वाले हैं। इन धमकियों, हिंसा और सरकार के द्वारा ऐसी तानाशाही  से वाईएसआरसीपी न तो झुकेगी और न ही पीछे हटेगी। पूर्व सीएम ने आगे कहा कि हम जनता की तरफ से, जनता के लिए और जनता के साथ कड़ा संघर्ष करते रहेंगे।

वहीं, इस मामले पर वाईएसआरसीपी नेता रवि चंद्र रेड्डी ने कहा रि बिना किसी प्रक्रि. का पालान किए बिना उनके कार्यालय पर बुलडोजर चला दिया गया है। इससे साफ पता लगता है कि यह टीडीटी की सिर्फ प्रतिशोध की राजनीति है। बता दें कि इससे पहले 15 जून को GHMC ने हैदराबाद के तेलंगाना वाले हिस्से में जगन के लोटस पॉन्ड निवास के पास फुटपाथ पर कुछ संरचनाओं को तोड़ दिया था।

Advertisment

ये भी पढ़ें- CNG Price Hike: कार चलाना हुआ महंगा, दिल्ली-NCR समेत इन शहरों में महंगी हुई सीएनजी; आज से लागू हुए नए रेट

ये भी पढ़ें- Central Government Employees Timing: सरकारी कर्मचारी को देर से ऑफिस जाना पड़ेगा महंगा! DoPT करेगा सख्त कार्रवाई

Advertisment
चैनल से जुड़ें