अमरावती। (भाषा) आंध्र प्रदेश पुलिस ने शनिवार को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाले आठ बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में ले लिया । रेलवे सुरक्षा बल ने उनमें से चार को राजामहेंद्रवरम में हिरासत में लिया जबकि विजयवाड़ा सिटी पुलिस ने बाकी चार को उस समय पकड़ा जब वे लोग हावड़ा वास्को डी गामा एक्सप्रेस में जा रहे थे । सूत्रों ने बताया कि बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर हाल में हुए पार्सल बम विस्फोट के बाद से पुलिस सतर्क थी । गुप्त सूचना के आधार पर बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया ।
Andhra Pradesh: Vijayawada Police have arrested four Bangladeshi persons who were traveling on Howrah-Vasco da Gama Express train last night. Case is under investigation
— ANI (@ANI) July 3, 2021
जांच के दौरान पुलिस को इस बात की जानकारी मिली कि बांग्लादेशी पाइपलाइन के जरिये भारत में घुसे थे । उनके पास पासपोर्ट समेत कोई सरकारी दस्तावेज मौजूद नहीं था लेकिन उनके पास बेंगलुरु के पते का फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं मतदाता पहचान पत्र था । पुलिस सूत्रों के अनुसार बांग्लादेशी नागरिकों ने दावा किया कि वे 2017 से 2019 तक गोवा में रहे और पिछले साल कोविड महामारी की शुरूआत के बाद वापस अपने देश चले गये थे । उन्होंने बताया कि इस साल जून में वे वापस गोवा लौटे थे । उत्तर क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त शानु शेख ने विजयवाड़ा में कहा कि अभी प्रारंभिक जांच की गई है और व्यापक जांच की जा रही है । पुलिस ने बताया कि फर्जी परिचय पत्रों के अलावा पुलिस ने विदेशियों के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए हैं । उन्होंने बताया कि इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।