Andhra Pradesh Blast: आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ले जिले में एक दवा कंपनी में बुधवार को एक भयानक ब्लास्ट हुआ, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए। घटना एस्किएंटिया नामक फार्मा कंपनी के प्लांट में हुई, जो अच्युतापुरम स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (SEZ) में स्थित है प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ब्लास्ट इतना तेज था कि धमाके के बाद इमारत की पहली मंजिल स्लैब ढह गई. फैक्ट्री में पहले आग लगी इसके बाद ब्लास्ट हुआ। घटना के समय लंच टाइम चल रहा था और ज्यादातर वर्कर्स बाहर थे, जिससे बड़ा हादसा टल गया। घायलों को इलाज के लिए एनटीआर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
2 शिफ्ट में होता था फैक्ट्री में काम
फैक्ट्री में 2 शिफ्ट में काम होता है और यहां 381 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। हादसा बुधवार दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर हुआ, जब लंच टाइम चल रहा था और ज्यादातर कर्मचारी बाहर थे। कलेक्टर विजयन कृष्णन ने बताया कि 13 लोगों को रेस्क्यू किया गया और घायलों को इलाज के लिए एनटीआर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है, लेकिन जांच जारी है। आग लगने की वजह फिलहाल पता नहीं चल सकी है।
अमेरिका तक फैला है कारोबार
कंपनी के लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक इसका ग्लोबल हेडक्वार्टर कनेक्टिकट के साउथ विंडसर में है. यहीं पर उसका रिसर्च सेंटर भी है. ये अमेरिका में रजिस्टर्ड कंपनी है, लेकिन इसका लगभग सारा कामकाज भारत में होता है. कंपनी के एम्प्लॉइज की कुल संख्या 1000 से 1500 तक है. इसके पास तेलंगाना के हैदराबाद में एक डेवलपमेंट हब है. वहीं कंपनी का दावा है कि इस आंध्र प्रदेश की फार्मा फैक्टरी दुनिया की सबसे मॉर्डन फार्मास्युटिकल्स मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में से एक है.