Camera Found Girls Washroom: आंध्र प्रदेश कृष्णा जिले के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में गर्ल्स हॉस्टल के वॉशरूम (girls hostel washroom) में खुफिया कैमरा (Hidden camera) मिलने का गंभीर मामला सामने आया है। आपको बता दें कि इसकी जानकारी मिलने के बाद छात्राओं ने विरोध-प्रदर्शन भी शुरू कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। इस घटना में पुलिस ने एक छात्र को हिरासत में लिया है। अभी इससे पूछताछ की जा रही है। अब इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है और वहीं छात्राएं वॉशरूम का इस्तेमाल करने से भी घबरा रही हैं।
300 से ज्यादा तस्वीरें लीक
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो गर्ल्स हॉस्टल के वॉशरूम की 300 से ज्यादा तस्वीरें किसी ने पकड़े गए छात्र से खरीदे थीं। अब पुलिस ने पकड़े गए छात्र का लैपटॉप जब्त कर लिया है। आपको बता दें कि कल शाम 7 बजे से शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन आज सुबह 3 बजे तक जारी रहा था। छात्राओं ने कहा कि हम न्याय चाहते हैं, अब उन्हें वॉशरूम में जाने से डर लग रहा है।
छात्राएं कर रही न्याय की मांग
आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के एसआर गुडलावलेरु इंजीनियरिंग कॉलेज में गुरुवार को लड़कियों के हॉस्टल के वॉशरुम में एक सीक्रेट कैमरा मिलने के बाद विरोध प्रदर्शन काफी बड़ गया था। प्रदर्शन के दौरान गर्ल्स हॉस्टल में मौजूद कई छात्राएं “हमें न्याय चाहिए” के नारे लगाती भी नजर आईं हैं। इसके साथ ही उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने और परिसर में उनकी सुरक्षा का आश्वासन देने की मांग के भी नारे लगाएं हैं।
इंजीनियरिंग कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल के वॉशरूम में मिला खुफिया कैमरा: 300 से ज्यादा तस्वीरें लीक, छात्राओं का विरोध शुरू#Girlshostel #AndhraPradesh #hiddencamera #engineeringcollege https://t.co/EQjHPQnHs7
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 30, 2024
मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कृष्णा जिले के गुडलवल्लरू इंजीनियरिंग कॉलेज से सामने आई इस घटना के बाद जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर के साथ एसपी को फौरन मौके पर जाने का आदेश दिए थे।
यह भी पढ़ें- Share Market: शेयर मार्केट ने आज फिर रचा इतिहास, सेसेंक्स 82,637 और निफ्टी 25,249 के ऑलटाइम हाई पर, जानें आज का बाजार