Advertisment

इंजीनियरिंग कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल के वॉशरूम में मिला खुफिया कैमरा: 300 से ज्यादा तस्वीरें लीक, छात्राओं का विरोध शुरू

Camera Found Girls Washroom: आंध्र प्रदेश कृष्णा जिले के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में गर्ल्स हॉस्टल के वॉशरूम (girls hostel washroom) में खुफिया

author-image
Aman jain
Camera Found Girls Washroom

Camera Found Girls Washroom

Camera Found Girls Washroom: आंध्र प्रदेश कृष्णा जिले के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में गर्ल्स हॉस्टल के वॉशरूम (girls hostel washroom) में खुफिया कैमरा (Hidden camera) मिलने का गंभीर मामला सामने आया है। आपको बता दें कि इसकी जानकारी मिलने के बाद छात्राओं ने विरोध-प्रदर्शन भी शुरू कर दिया।

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। इस घटना में पुलिस ने एक छात्र को हिरासत में लिया है। अभी इससे पूछताछ की जा रही है। अब इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है और वहीं छात्राएं वॉशरूम का इस्तेमाल करने से भी घबरा रही हैं।

300 से ज्यादा तस्वीरें लीक

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो गर्ल्स हॉस्टल के वॉशरूम की 300 से ज्यादा तस्वीरें किसी ने पकड़े गए छात्र से खरीदे थीं। अब पुलिस ने पकड़े गए छात्र का लैपटॉप जब्त कर लिया है। आपको बता दें कि कल शाम 7 बजे से शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन आज सुबह 3 बजे तक जारी रहा था। छात्राओं ने कहा कि हम न्याय चाहते हैं, अब उन्हें वॉशरूम में जाने से डर लग रहा है।

publive-image

छात्राएं कर रही न्‍याय की मांग

आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के एसआर गुडलावलेरु इंजीनियरिंग कॉलेज में गुरुवार को लड़कियों के हॉस्टल के वॉशरुम में एक सीक्रेट कैमरा मिलने के बाद विरोध प्रदर्शन काफी बड़ गया था। प्रदर्शन के दौरान गर्ल्‍स हॉस्‍टल में मौजूद कई छात्राएं “हमें न्याय चाहिए” के नारे लगाती भी नजर आईं हैं। इसके साथ ही उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने और परिसर में उनकी सुरक्षा का आश्वासन देने की मांग के भी नारे लगाएं हैं।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1829430857498570775

मुख्‍यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कृष्णा जिले के गुडलवल्लरू इंजीनियरिंग कॉलेज से सामने आई इस घटना के बाद जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर के साथ एसपी को फौरन मौके पर जाने का आदेश दिए थे।

यह भी पढ़ें- Share Market: शेयर मार्केट ने आज फिर रचा इतिहास, सेसेंक्स 82,637 और निफ्टी 25,249 के ऑलटाइम हाई पर, जानें आज का बाजार

protest Videos Camera situation privacy girls hostel Hidden camera girls hostel washroom footages leaked girl Students Washroom Gudlavalleru College shocking incident washroom of girls hostel capture videos vigilant student hostel authorities footage circulated boys hostel widespread outrage
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें