Chandrababu Naidu: आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने परिवार समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान नायडू की पत्नी, बेटे-बहू और पोता साथ थे। चंद्रबाबू नायडू ने X पर फोटो शेयर की और पीएम से मिलने के बारे में बताया।
A memorable moment for our family with the Hon'ble Prime Minister Shri @narendramodi Ji today. pic.twitter.com/zyd6ivAjiC
— N Chandrababu Naidu (@ncbn) June 12, 2024
‘यादगार क्षण’
आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने X पर लिखा कि हमारा परिवार आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ, एक यादगार क्षण।
सीएम चंद्रबाबू नायडू का परिवार
आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू की पत्नी का नाम भुवनेश्वरी नारा है। उनके बेटे नारा लोकेश हैं। उनकी बहू का नाम ब्राह्मणी है। वहीं उनके पोते का नाम देवांश नारा है।
कैबिनेट मंत्री बने नारा लोकेश
चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश ने मंत्री पद की शपथ ली। नारा लोकेश ने मंगलागिरी विधानसभा सीट से 91 हजार 413 वोट से जीत हासिल की। उन्होंने YSRCP की मुरुगुड़ू लावन्या को हराया।
ये खबर भी पढ़ें: कौन हैं आंध्र प्रदेश के डिप्टी CM पवन कल्याण की रशियन वाइफ, कई फिल्मों में किया है काम
नायडू परिवार की कंपनी हेरिटेज फूड्स
सीएम चंद्रबाबू नायडू का परिवार हेरिटेड फूड्स का मालिक है। नायडू के बेटे नारा लोकेश, पत्नी भुवनेश्वरी नारा और पोता देवांश नारा प्रमोटर्स में शामिल है। नायडू की बहू ब्राह्मणी की कंपनी में 0.46 फीसदी हिस्सेदारी है। हेरिटेज फूड्स में नायडू परिवार की हिस्सेदारी की वैल्यू 2,391 करोड़ रुपए है।