Advertisment

Chandrababu Naidu: आंध्र प्रदेश सीआईडी ने हिरासत बढ़ाने की लगाई याचिका, इसका यह रहा कारण

आंध्र प्रदेश अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने कौशल विकास निगम घोटाले से संबंधित मामले में तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू की पांच दिन की है।

author-image
Bansal News
Chandrababu Naidu: आंध्र प्रदेश सीआईडी ने हिरासत बढ़ाने की लगाई याचिका, इसका यह रहा कारण

विजयवाड़ा।  Chandrababu Naidu आंध्र प्रदेश अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने कौशल विकास निगम घोटाले से संबंधित मामले में तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू की पांच दिन की और हिरासत की मांग करते हुए सोमवार को यहां एक अदालत में एक नई याचिका दायर की।

Advertisment

दूसरी बार हिरासत देने का किया आग्रह

सीआईडी का प्रतिनिधित्व करने वाले विशेष लोक अभियोजक, वाई एन विवेकानंद ने पीटीआई-भाषा को बताया कि हिरासत के लिए दूसरी याचिका इसलिए दायर की गई है, क्योंकि नायडू ने राजामहेंद्रवरम केंद्रीय जेल में दो दिन की पूछताछ के दौरान कथित तौर पर सहयोग नहीं किया। विवेकानंद ने कहा, “ आज सबसे पहले अदालत ने नायडू की जमानत याचिका पर सुनवाई की। उसी समय सीआईडी ने याचिका दायर कर दूसरी बार उनकी हिरासत देने का आग्रह किया।” उन्होंने कहा कि याचिका को अभी संख्या प्रदान नहीं की गई है।

5 अक्टूबर तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

आंध्र प्रदेश फाइबरनेट और अमरावती इनर रिंग रोड मामलों में सीआईडी की दो और कैदी ट्रांजिट (पीटी) याचिकाओं पर भी आज बाद में अदालत में सुनवाई हो सकती है।पूर्व मुख्यमंत्री की तरफ से वरिष्ठ वकील प्रमोद दुबे पेश हुए। नायडू की दो दिन की पुलिस हिरासत रविवार शाम को खत्म हो गई थी जिसके बाद अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत पांच अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी।

आंध्रप्रदेश ने याचिका को किया था खारिज

आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने तेदेपा प्रमुख की प्राथमिकी रद्द करने का आग्रह करने वाली याचिका को शुक्रवार को खारिज कर दिया था। इसके बाद उन्होंने उच्चतम न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाया था। नायडू को कौशल विकास निगम के धन की हेराफेरी करने के आरोप में नौ सितंबर को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में सरकारी खज़ाने को कथित रूप से 300 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

Advertisment
chandrababu naidu Andhra Pradesh CID Scam Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें