/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Andaman-Express.webp)
Andaman Express
Andaman Express: मध्यप्रदेश के बीना स्टेशन पर अंडमान एक्सप्रेस (ट्रेन क्रमांक 16031) में गुरुवार, 6 नवंबर 2025 को हंगामे की स्थिति बन गई। इस दौरान यात्रियों ने एक रेलवे कर्मचारी को 25 मिनट तक बंधक रखा, हालांकि, एन वक्त पर अधिकारियों ने पहुंचकर उन्हें छुड़वा लिया।
दरअसल, चेन्नई सेंट्रल से अंडमान एक्सप्रेस श्री माता वैष्णो देवी कटरा जा रही थी। इस बीच ट्रेन के एस-6 कोच में शौचालय की अंडरग्राउंड पाइपलाइन फट जाने से पानी फैल गया। ऐसे में यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। यात्रियों ने सबसे पहले रेल मदद नंबर 139 पर लीकेज की शिकायत दर्ज कराई। भोपाल स्टेशन पर कोच की जांच की गई, लेकिन समस्या बनी रही।
कर्मचारी ने कहा झांसी में ठीक होगा लीकेज
ट्रेन सुबह 11:10 बजे बीना स्टेशन पर पहुंची, जो निर्धारित समय से 20 मिनट पहले थी। जहां C&W विभाग के कर्मचारी कैलाश गोटीराम (सीनियर टेक्नीशियन) और अनिल बामने (टेक्नीशियन) जांच के लिए कोच में पहुंचे। कर्मचारियों ने बताया कि तकनीकी कारणों से लीकेज बीना में ठीक नहीं हो सकता, इसे झांसी स्टेशन पर सही किया जाएगा।
लीकेज ठीक नहीं करने की बात पर रोका
यह सुनकर यात्री भड़क गए और उन्होंने एक कर्मचारी को करीब 25 मिनट तक ट्रेन में रोक लिया। यात्रियों ने साफ कहा कि जब तक पाइपलाइन ठीक नहीं होगी, कर्मचारी बाहर नहीं जा सकते। मौके पर सीनियर सेक्शन इंजीनियर (C&W) आनंद शेषा, डिप्टी स्टेशन मास्टर एससी सक्सेना, आरपीएफ और जीआरपी के जवान पहुंचे।
समझाईश देकर सुरक्षित बाहर निकाला
उन्होंने यात्रियों को समझाकर कर्मचारी को सुरक्षित बाहर निकाला। बातचीत और समझाइश के बाद यात्री शांत हुए। ट्रेन को सुबह 11:45 बजे बीना से रवाना किया गया।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Electricity Employees Protest: बिजली कंपनी में सिलेक्टेड कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रोकने पर 10 नवंबर को विरोध प्रदर्शन
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Electricity-Employees-Protest.webp)
MP Electricity Employees Protest: मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MPPKVVCL) की ऑफिस असिस्टेंट ग्रेड-III भर्ती प्रोसेस में सिलेक्टेड 545 कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रोक दिया गया है। इसके खिलाफ 10 नवंबर, 2025 को प्रदर्शन की तैयारी है। प्रदेशभर से कैंडिडेट्स इंदौर पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड कार्यालय परिसर में एकजुट होंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें