विदिशा। सिरोंज के देवपुर में बने प्राचीन शिवमंदिर का पौराणिक महत्व आज भी बरकरार है। इस मंदिर का जिक्र पौराणिक ग्रंथों में मिलता है । यहां आने वाले हर एक भक्त की मनोकामना पूरी होती है । यही वजह है कि सावन महीने में यहां भक्तों का अपार सैलाब उमड़ रहा है ।
सिरोंज से 12 किलोमीटर दूर गुना रोड पर स्थित देवपुर में प्राचीन शिव मंदिर स्थापित है। शिवपुराण, पद्मपुराण और रुद्र संहिता जैसे पौराणिक ग्रंथों में इस मंदिर का उल्लेख है।
भक्तों की मनोकामना होती है पूरी
इसके दर्शन मात्र से ही भक्तों की मनोकामना पूरी होती है। साल में पड़ने वाले विशेष पर्वों पर यहां भक्तों की भारी भीड़ जमा होती है। खासकर सावन और मकर संक्रांति पर श्रद्धालु यहां कुंड में स्नान कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लेते हैं। भगवान महादेव भी अपने भक्तों को कभी निराश नहीं लौटाते है।
भक्तों की सुरक्षा के किए गए इंतजाम
इस बार भी सावन महिने के हर सोमवार को हजारों भक्त देवपुर के प्राचीन शिवमंदिर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने भक्तों की सुरक्षा के लिए तमाम इंतजाम किए हैं। सिरोंज थाने के 3 सब इंस्पेक्टर, 5 हैड कांस्टेबल और एक दर्जन आरक्षक सुबह 5 बजे से शाम 7 बजे तक दिनभर तैनात रहते हैं।
देवी देवताओं के मंदिर बड़ी संख्या में मौजूद
देवपुर में लगभग सभी देवी देवताओं के मंदिर बड़ी संख्या में मौजूद हैं । पहले यहां प्राचीन महत्व के सिर्फ 1 या 2 ही मंदिर थे बाद में विभिन्न समाज के लोगों ने यहां मंदिरों का निर्माण कराया इन मंदिरों की भव्यता की वजह से ही इस स्थान का नाम देवपुर अपने आपमें सार्थक हो रहा है।
ये भी पढ़ें:
Saanp ki Mausi: कौन हैं सांप की मौसी, बिना नर के पैदा कर सकती है बच्चे! क्या आप जानते हैं नाम?
Aaj Ka Panchang: आज मासिक शिवरात्रि पर कब से है राहुकाल, जानें क्या कहता है आज का पंचांग
Indian Railway: रेलवे प्लेटफार्म, पटरियों पर सेल्फी लेते पाए गए तो होगी कार्रवार्ई, जानिए प्रावधान