Advertisment

Bhopal News: आंचल चिल्ड्रन होम संचालक गिरफ्तार, 26 बच्चियां लापता होने के बाद आया था सुर्खियों में

Bhopal News:भोपाल के परवलिया थाना क्षेत्र में गैरकानूनी रूप से बालगृह चलाया जा रहा था. पुलिय ने आंचल चिल्ड्रन होम संचालक गिरफ्तार कर लिया।

author-image
Manya Jain
Bhopal News: आंचल चिल्ड्रन होम संचालक गिरफ्तार, 26 बच्चियां लापता होने के बाद आया था सुर्खियों में

भोपाल। Bhopal News:राजधानी भोपाल में 26 बच्चियों के लापता होने के बाद सुर्खियों में आए आंचल चिल्ड्रन होम के संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisment

वहीं पुलिस अरोपी पर दर्ज FIR में धर्मांतरण की धाराएं भी बढ़ाई है। साथ ही  बच्चियों के भी बयान लिए गए हैं। जिसमें उन्होंने बताया कि हिंदू देवी-देवताओं की पूजा करने से रोका जाता था। सभी पर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाया जाता था।

भोपाल के परवलिया थाना क्षेत्र में गैरकानूनी रूप से बालगृह चलाया जा रहा था. इस बालगृह में लगभग 68 बच्चियां रहने का रिकॉर्ड दर्ज है। लेकिन जब निरीक्षण किया तो बालगृह में मात्र 41 ही बच्चियां थी. 27 बच्चियां जिनका यहाँ कोई रिकॉर्ड नहीं था.

गायब सभी 26  बच्चियां मिली

भोपाल के परवलिया थाना क्षेत्र में गैरकानूनी रूप से चल रहे बालगृह में 26 बच्चियां मिल गई. इन्हें भोपाल और आसपास के क्षेत्र से बरामद किया गया है।

Advertisment

इनमें से 10 बच्चियां अयोध्या नगर क्षेत्र, 13 बच्चियां अयोध्या बस्ती, 2 बच्चियां रूप नगर क्रेशर एरिया और एक बच्ची रायसेन से बरामद की गई है।

 पूर्व CDPO सस्पेंड

इस मामले में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने पुष्टि कि, पूर्व CDPO विजेंद्र प्रताप सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही बालगृह सुपरवाइजर कोमल उपाध्याय को भी सस्पेंड कर दिया है.

साथ ही एसपी ने ये भी बताया कि बच्चियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

इन राज्यों की बालिकाएं मिली

बता दें बालगृह में गुजरात, झारखंड, राजस्थान के अलावा सीहोर, रायसेन, छिंदवाड़ा, बालाघाट और विदिशा की बालिकाएं मिली हैं.

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1743506624969355535

संबंधित खबर:
Ramsar Site: जिस भोज आर्द्रभूमि की वजह से रामसर वेटलैंड सिटी के लिए भोपाल का दावा मजबूत, जानें उसकी पूरी कहानी

अध्यक्ष ने पत्र में लिखी ये बात

मुख्य सचिव को लिखे पत्र में बाल आयोग अध्यक्ष ने जानकारी दी है कि भोपाल में स्थित आंचल बालगृह (MP Bhopal News) का निरीक्षण किया गया.

Advertisment

इस दौरान बालगृह के अधिकारियों एवं बालगृह में मौजूद बच्चों से बातचीत की गई तो पता चला कि बालगृह न तो पंजीकृत है और न ही मान्यता प्राप्त है.

संलग्न सूची में 68 निवासरत बच्चियां दर्ज थीं, लेकिन निरीक्षण के दौरान 41 बच्चियां ही मिली.

संबंधित खबर:
Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्पशूटर प्रदीप सिंह दिल्ली से गिरफ्तार, खतरनाक हथियार और जिंदा कारतूस बरामद

बिना आदेश के रह रहीं थी बच्चियां

अधिकारी ने बताया कि इस बालगृह में सभी बच्चियां बाल कल्याण समिति के आदेश के बिना रह रही हैं।

बालगृह के अधिकारी ने भी बताया कि यहां रहने वाले बच्चों को चाइल्ड इन स्ट्रीट सिचुऐशन से रेस्क्यू नहीं किया गया है. इसके बाद भी बालगृह में इन बच्चों को रखा जा रहा है।

https://twitter.com/ANI_MP_CG_RJ/status/1743558781488013394

यह बालगृह पूर्व में रेलवे चाइल्ड लाइन संस्था की ओर चलाई जा रही थी. प्रियंक कानूनगो ने बताया कि आयोग के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।

मामले की जांच सात दिन में पूरी कर दस्तावेजों सहित आयोग को उलपब्ध कराई जाएगी।

पूर्व मुख्यमंत्री ने दी प्रतिक्रिया

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1743544256210534712

ये भी पढ़ें:
Top Hindi News Today: भोपाल के बालगृह से 26 बच्चियां गायब, बिना अनुमति चल रहा था बालगृह, आज फिर इतिहास रचेगा इसरो, 4 माह की यात्रा के बाद मंजिल पर पहुंचेगा आदित्य एल-1
Ration Scam Case: बंगाल में ED की बड़ी कार्रवाही, टीएमसी नेता को किया गिरफ्तार
Ramsar Site: जिस भोज आर्द्रभूमि की वजह से रामसर वेटलैंड सिटी के लिए भोपाल का दावा मजबूत, जानें उसकी पूरी कहानी
Raipur Chattisgarh News: अवैध कब्जे पर सरकार का बड़ा एक्शन, कांग्रेस ने कसा तंज
06 Jan 2024 Rashifal: मेष राशि वाले बदल सकते हैं नौकरी, सिंह राशि वाले नया व्यापार शुरु करने से बचें

mp news in hindi bhopal news Hindi mp news in hindi MP Inspection 41 girls found missing Children's home running without permission
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें