
हाइलाइट्स
- अनन्या का टैन लुक देख यूजर्स हैरान
- आर्यन खान की फिल्म प्रीमियर पर दिखीं
- सोशल मीडिया पर मिले मिले-जुले रिएक्शन
Ananya Panday Look Aryan Khan Film Premiere: आर्यन खान की बतौर निर्देशक (Director) पहली फिल्म The Ba***ds of Bollywood का प्रीमियर बीती रात (17 सितंबर) मुंबई में हुआ। यह शाम पूरी तरह स्टार-स्टडेड रही, जहां शाहरुख खान के पूरे परिवार से लेकर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अजय देवगन, काजोल और बॉबी देओल जैसे सितारे नजर आए। इस मौके पर अनन्या पांडे भी पहुंचीं, जो सुहाना खान की क्लोज फ्रेंड हैं। हालांकि, उनका लुक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।
प्रीमियर नाइट पर अनन्या का लुक
अनन्या ने इस खास शाम के लिए व्हाइट गाउन चुना। चेहरा हमेशा की तरह ग्लो कर रहा था, लेकिन उनकी बॉडी का टोन थोड़ा डार्क नजर आया। यूजर्स का कहना था कि पहले की तुलना में वो टैन (Tan) लग रही थीं। कुछ इसे मेकअप की गलती बता रहे हैं तो कुछ का मानना है कि वे हाल ही में किसी आइलैंड वेकेशन से लौटी हैं और धूप में रहने की वजह से स्किन टैन हो गई है।
[caption id="attachment_897214" align="alignnone" width="1116"]
अनन्या पांडे का टैन लुक।[/caption]
ये भी पढ़ें- Nano Banana Trend: Google Gemini से नहीं बना पा रहे हैं मनचाही इमेज, तो ये ट्रिक आजमाएं, तुरंत मिलेगी धांसू फोटो
सोशल मीडिया पर नेटिजंस ने दिया रिएक्शन
अनन्या के लुक को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया आई। एक यूजर ने लिखा, “गंदा मेकअप।” दूसरे ने सवाल किया कि आखिर अनन्या ने बॉडी पर इतना डार्क मेकअप क्यों किया। वहीं कुछ फैंस ने उन्हें सपोर्ट किया। एक फैन ने लिखा कि लोग बेवजह कमेंट कर रहे हैं, जबकि सच यह है कि अनन्या छुट्टियां मनाने गई थीं और टैन हो गईं। फैन ने मजाकिया अंदाज में कहा, “जिंदगी संभालो, दिमाग संभालो।”
[caption id="" align="alignnone" width="1216"]
अनन्या पांडे ने Student of the Year 2 से बॉलीवुड में डेब्यू किया।[/caption]
2019 में अनन्या ने किया बॉलीवुड डेब्यू
अनन्या पांडे ने साल 2019 में Student of the Year 2 से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हाल ही में उन्हें Kesari Chapter 2 में देखा गया था। अब उनकी अगली फिल्म Tu Meri Main Tera में वह रूमी के किरदार में नजर आएंगी, जहां उनके अपोजिट कार्तिक आर्यन हैं। इस फिल्म की शूटिंग के सेट से अनन्या का टैन लुक पहले भी सुर्खियों में रह चुका है।
[caption id="" align="alignnone" width="1080"]
Tu Meri Main Tera फिल्म में अनन्या का टैन लुक।[/caption]
अनन्या के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
अनन्या के पास Dharma Productions की Chand Mera Dil भी है, जो 2026 में रिलीज होगी। यह एक रोमांटिक ड्रामा है जिसमें उनके साथ लक्ष्य नजर आएंगे। इस फिल्म में आन्या सिंह, राघव जुयाल, साहेर बाम्बा, बॉबी देओल, मोना सिंह और गौतमी कपूर भी अहम भूमिकाओं में होंगे। दिलचस्प बात यह है कि लक्ष्य भी आर्यन खान की The Ba***ds of Bollywood में दिखाई देंगे।
Nano Banana: सावधान! क्या आप भी बना रहे Gemini से फोटो? AI Saree Photo में लड़की का छुपा तिल दिखा! प्राइवेसी पर उठे सवाल
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/google-gemini-nano-banana-trend.webp)
Ghibli Trend के बाद आजकल सोशल मीडिया पर Google Gemini का Nano Banana ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। यह Google Gemini का AI Photo जेनेरेशन टूल है। लोग इस टूल के जरिए अपनी तस्वीरों को अलग-अलग लुक्स और स्टाइल में बनवाकर इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स पर शेयर कर रहे हैं। लेकिन इसी ट्रेंड के बीच एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने लोगों को चौंका दिया है। इंस्टाग्राम की एक यूजर ने दावा किया है कि पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें