Advertisment

Anant Radhika Wedding: अनंत-राधिका को आशीर्वाद देने पहुंचे पीएम, शंकराचार्य से मिले मोदी

Anant Radhika Wedding: पीएम मोदी करेंगे जियो वर्ल्ड सेंटर में डिनर, पूर्व राष्ट्रपति कोविंद पहुंचे आशीर्वाद देने

author-image
BP Shrivastava
Anant Radhika Wedding: अनंत-राधिका को आशीर्वाद देने पहुंचे पीएम, शंकराचार्य से मिले मोदी

हाइलाइट्स

  • अनंत- राधिका आशीर्वाद सेरेमनी
  • पीएम मोदी ने दिया न्यूली कपल को आशीर्वाद
  • अमेरिकन स्टार किम कार्दशियन भी पहुंची
Advertisment

Anant Radhika Wedding: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत और राधिका मर्चेंट की शादी की आशीर्वाद सेरेमनी जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में चल रही है। पीएम नरेंद्र मोदी भी अनंत- राधिका को आशीर्वाद देने पहुंच गए हैं। वहीं पीएम मोदी डिनर करेंगे। इससे पहले आशीर्वाद सेरेमनी में शनिवार को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी शामिल हुए। उन्होंने अनंत-राधिका को आशीर्वाद दिया। अनंत-राधिका की शादी 12 जुलाई को हुई थी।

publive-image

पीएम मोदी की मौजूदगी में एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी ने कहा कि अनंत और राधिका सात जन्म के साथी बन गए हैं।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1812156361653797070

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी से पीएम मोदी मिले, इससे पहले शंकराचार्य ने अनंत-राधिका सहित पूरे अंबानी परिवार को आशीर्वाद दिया।

Advertisment

आशीर्वाद सेरेमनी के बाद दो दिन रिसेप्शन

अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चे्रट की बेटी राधिका मर्चेंट शुक्रवार को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में एक शाही समारोह में एक-दूसरे के हो गए।

इस सबसे बड़ी शादी में हर रंग दिखाई दिया ...भव्यता, परंपरा और सेलिब्रिटी ग्लैमर... जिसमें ग्लोबल आइकन, बॉलीवुड हस्तियां और कई राजनेता मौजूद रहे।

अनंत-राधिका की शादी हो चुकी है, अब अंबानी परिवार तीन और फंक्शन शुरू हो गए हैं। शनिवार को शुभ आशीर्वाद सेरेमनी चल रही है।

Advertisment

14 जुलाई को मंगल उत्सव या शादी का रिसेप्शन और 15 जुलाई को मुंबई में एक और रिसेप्शन पार्टी होगी।

आशीर्वाद सेरेमनी में दिखा किम कार्दशियन का गजब का अवतार

publive-image

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के बाद आज इस न्यूली वेड कपल के लिए आशीर्वाद सेरेमनी रखी गई, जिसमें एक बार फिर सितारों का मेला लगा दिखाई दिया।

अभी तक न्यूली वेड कपल को अमिताभ से लेकर धोनी तक कई बड़ी हस्तियां आशीर्वाद देने के लिए पहुंच चुके हैं। व

Advertisment

हीं इस लिस्ट में अमेरिकन स्टार किम कार्दशियन का नाम भी शामिल है, जो इस सेरेमनी में इस अंदाज में पहुंची कि हर कोई उन्हें देखता ही रह गया।

देसी अवतार में छाईं किम कार्दशियन

अनंत-राधिका मर्चेंट के ब्लेसिंग सेरेमनी में किम का देसी अंदाज देख हर कोई हौरान हो गया। किम इस सेरेमनी में अपनी बहन ख्लो के साथ शामिल हुईं।

इस दौरान किम रोज गोल्ड कलर के हैवी एंब्रॉयडर्ड लहंगे में गजब कि खूबसूरत नजर आ रही थीं।

इस लुक को किम ने डायमंड ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया था, जिसमें वो समारोह में गजब ढा रही थीं।

वहीं किम के इस लुक में सबसे बड़ी हाइलाइट उनकी नथ थी। भारी भरखम नथ पहने किम किसी महारानी सी लग रही थीं।

किम का ये लुक आते ही सोशल मीडिया पर छा गया। हर कोई किम के इस देसी लुक की तारीफ करता हुआ नजर आ रहा है।

तो वहीं उनकी छोटी बहन ख्लो भी इस सेरेमनी में देसी अवतार में छा गईं। ख्लो इस दौरान पिंक कलर के लहंगे में लाजवाब दिख रही हैं।

उन्होंने मिनिमल इयररिंग्स के साथ चोकर सेट कैरी कर अपने लुक को पूरा किया। दोनों कार्दशियन बहनों के इस लुक की हर तरफ खूब चर्चा हो रही है।

फिल्म स्टार दिशा पाटनी इस लुक में  दिखीं 

publive-image

अनंत-राधिका की आशीर्वाद सेरेमनी में दिशा पाटनी इस लुक में दिखाई दीं। उन्हाेंने नीले रंग का लहंगा चुनकर सभी को चौंका दिया।

publive-image

अनंत-राधिका की आशीर्वाद सेरेमनी में ऐश्वर्या राय बच्चन इस लुक में दिखाई दीं।

publive-image

टीम इंडिया के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह पत्नी संजना गणेशन के साथ अनंत-राधिका के आशीर्वाद सेरेमनी में पहुंचे।

publive-image

फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन नातिन नव्या नंदा के साथ अनंत-राधिका के आशीर्वाद समारोह में पहुंचे।

ये सितारे भी आशीर्वाद सेरेमनी में पहुंचे

शादी और प्री-वेडिंग की तरह ही अनंत और राधिका की आशीर्वाद सेरेमनी में भी बॉलीवुड से लेकर हॉलिवुड और राजनेताओं से लेकर स्पोर्ट्स स्टार्स तक एक से बढ़कर एक दिग्गज हस्तियां शामिल हो रही हैं।

फिलहाल अब तक इस सेरेमनी में अमिताभ बच्चन, शाहिद कपूर-मीरा राजपूत, अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर, एटली अपनी वाइफ के साथ, जसप्रीत बुमराह फैमिली के साथ, रणबीर कपूर, सजंय दत्त, रजनीकांत समेत कई सेलेब्स कपल को आशीर्वाद देने पहुंच चुके हैं।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें