Anant Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट एक-दूसरे के हो गए। दुल्हन बनीं राधिका की खूबसूरत तस्वीरें सामने आईं। उन्होंने गुजराती थीम पर बना लहंगा पहना था। वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
राधिका के लहंगे को सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला ने बनाया है।
राधिका के लहंगे का पल्लू 5 मीटर और ट्रेल 80 इंच का है।
राधिका मर्चेंट के आइवरी जरदोजी कट-वर्क वाले इस लहंगे में लाल रेशम का टच है।
राधिका मर्चेंट ने लहंगे के साथ डायमंड ज्वेलरी पहनीं।