Advertisment

Anant Chaturdashi 2024: गणेश विसर्जन के दौरान गणेशजी के कान क्या बोलते हैं, खास होता है इसका असर, आप भी जान लें

Anant Chaturdashi 2024: गणेश विसर्जन के दौरान गणेशजी के कान क्या बोलते हैं, खास होता है इसका असर, आप भी जान लें ये मंत्र

author-image
Preeti Dwivedi
Anant Chaturdashi 2024 Ganesh-Visarjan-2024-Mantra

Anant Chaturdashi 2024 Ganesh-Visarjan-2024-Mantra

Anant Chaturdashi 2024 Ganesh Visarjan Mantra: 7 सितंबर से शुरू हुए गणेश उत्सव की समाप्ति 17 सितंबर मंगलवार को हो रही है। बीते ​10 दिनों घरों और पंडालों में विराजे बप्पा विदा हो जाएंगे। शुभ मुहूर्त में गणेश विसर्जन किया जाएगा।

Advertisment

इस दौरान विधि विधान से गणपति की पूजा कर विदाई कर दी जाएगी। इस दौरान आपने देखा होगा कि कई भक्त गणेश जी के कान में कुछ कहकर उन्हें विदा करते हैं।

पर क्या आपको पता है कि गणेश विसर्जन के दौरान गणेशजी के कान में क्या बोला जाता है, यदि नहीं तो च​लिए आज जानते हैं कि अनंत चतुर्दशी पर गणेशजी के कान में क्या बोलते हैं।

ऐसी मान्यता है कि गणेश विसर्जन पर गणेश जी के कान में एक मंत्र बोला जाता हैं जिसे बोलने से गणपति बप्पा पूरे साल आप पर अपनी कृपा बनाए रखते हैं।

Advertisment

ग​णेश विसर्जन पर कान में बोला जाने वाला मंत्र कौन सा है

हिंदू धर्म में शास्त्रों के अनुसार गणपति विसर्जन के समय भगवान गणेश के कान में एक मंत्र बोलना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि इस मंत्र को बोलने से बप्पा प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों के सारे कष्ट दूर कर देते हैं। साथ ही साथ घर में सुख-समृद्धि व खुशहाली का आशीर्वाद देते हैं।

आइए जानते हैं गणेश विसर्जन के समय बप्पा के कान में बोला मंत्र कौन सा है

मंत्र 1
ॐ यान्तु देवगणा: सर्वे पूजामादाय मामकीम्।

इष्टकामसमृद्धयर्थं पुनर्अपि पुनरागमनाय च॥

मंत्र 1

गच्छ गच्छ सुरश्रेष्ठ स्वस्थाने परमेश्वर।

मम पूजा गृहीत्मेवां पुनरागमनाय च॥

गणेश विसर्जन के समय और क्या बोलते हैं

आपको बता दें गणेश विसर्जन के समय गणेश जी के दौरान मंत्रों के अलावा अपनी मन्नत और मनोकामना भी बोलते हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: 

Anant Chaturdashi: गणेश विसर्जन के मुहूर्त को लेकर न हों कंफ्यूज, भद्रा काल का नहीं होगा असर, जानें क्या कहता है शास्त्र

Bansal News गणेश विसर्जन मंत्र Ganesh Chaturdashi 2024 Ganesh Chaturdashi 2024 in hindi ganesh visarjan mantra
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें