Advertisment

Anant Chaturdashi: गणेश विसर्जन के मुहूर्त को लेकर न हों कंफ्यूज, भद्रा काल का नहीं होगा असर, जानें क्या कहता है शास्त्र

Anant Chaturdashi 2024 Ganesh Visarjan Time: 17 सितंबर को गणेश विसर्जन का सबसे शुभ मुहूर्त क्या है, क्या भद्रा-पंचक का इस पर असर पड़ेगा।

author-image
Preeti Dwivedi
Anant-Chaturdashi-2024 Visarjan-Time

Anant-Chaturdashi 2024 -Visarjan-Time

Anant Chaturdashi 2024 Ganesh Visarjan Time: इस महीने 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी से शुरू हुए गणेश उत्सव की समाप्ति कल 17 सितंबर को अनंत चौदस (Anant Chaturdashi Date 2024) के साथ हो जाएगी।

Advertisment

इस दिन गणपति बप्पा विदा हो जाएंगे। ऐसे में यदि आपने भी घर में गणपति विराजे हैं और उनके विसर्जन के मुहूर्त (Ganesh Visarjan Muhurat) को लेकर यदि आप कंफ्यूज हैं, तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि क्या गणेश विसर्जन (Ganesh Visarjan Date) पर भद्रा काल (Bhadra Time) का साया रहेगा।

या गणेश विसर्जन के लिए सबसे शुभ मुहूर्त कौन सा है।

अनंत चतुर्दशी पर पंचक का साया

आपको बता दें अनंत चतुर्दशी के दो दिन पहले 15 सितंबर को पंचकों की शुरुआत हो चुकी है।

ऐसे में गणेश विसर्जन भी पंचकों (Panchak me Ganesh Visarjan Shubh ya Ashubh) में ही होगा, लेकिन पंडितों के अनुसार पंचकों में गणेश विसर्जन बेहद शुभ माना जाता है।

Advertisment

भद्रा में गणेश विसर्जन शुभ या अशुभ

कई मीडिया रिपोर्ट से अनुसार भद्रा में गणेश विसर्जन अशुभ बताया जा रहा है लेकिन आपको बता दें ज्योतिषाचार्यों की मानें तो भद्रा केवल होली और रक्षाबंधन पर प्रभाव डालती है।

संबंधित खबर: Anant Chaturdashi Panchak: अनंत चतुर्दशी पर पंचक का योग, कब तक कर पाएंगे मूर्ति विसर्जन

भद्रा का असर शास्त्रों में है वर्णित

ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार शास्त्रों में भद्रा का वर्णन करते हुए लिखा गया है कि

Advertisment

भद्रायां द्वे न कर्तव्ये
फाल्गुनी श्रावणी तथा

यानी भद्रा में दो काम वर्जित बताए गए हैं। प​हला फाल्गुनी यानी होली और दूसरा श्रावणी यानी रक्षाबंधन

एक अन्य श्योक के अनुसार

श्रावणी राज्ञां हन्ति
ग्रामं दहति फाल्गुनि

यानी जब भद्रा में श्रावणी अर्थात रक्षाबंधन पर मनाई जाती है तो ऐसे में राजा को हानी होती है। यदि भद्रा में होलिका दहन होता है तो उसके असर से गांव यानी प्रजा में अग्नि प्रकोप होता है।

हालां​कि इसे लेकर इस साल उज्जैन से कुछ खबरें भी आईं थी जब उज्जैन महाकाल मंदिर में भष्म आरती के दौरान पंडित आग की चपेट में आ गए थे।

Advertisment

तब ये खबरें चर्चा में रहीं कि भ्रदा में होलिका दहन करने से पंडितों के साथ ये हादसा हुआ था।

गणेश विसर्जन का सबसे शुभ मुहूर्त

ज्योतिषाचार्य के अनुसार गणेश विसर्जन के लिए किसी मुहूर्त की आवश्यकता नहीं होती। गणपति बप्पा की प्रतिमा का विसर्जन (Anant Chaturdasi 2024 Ganesh Visarjan Time in Hindi News) अपने अनुसार दिन भर कभी भी किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: 

Pitru Paksha Vastu Tips: पितृपक्ष में वास्तु के इन नियमों का रखें ध्यान, जानें पितरों की फोटो लगाने की सही दिशा क्या है

ganesh visarjan ganesh visarjan time anant chaturdashi 2024 Anant Chaturdashi 2024 Date Anant Chaturdashi Time Anant Chaturdashi History Anant Chaturdashi Significance Anant Chaturdashi Auspicious Timings Anant Chaturdashi Rituals Ganesh Visarjan 2024 Ganesh Visarjan Date Ganesh Visarjan Rituals Ganesh Visarjan Vidhi Ganesh Visarjan 2024 Date Ganpati Visarjan 2024 Ganesh Visarjan Vidhi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें