Advertisment

Anant Chaturdashi 2022 : बेहद खास होने वाली है इस बार की अनंत चतुर्दशी, जानें कारण, शुभ मुहूर्त, तिथि, विधि

Anant Chaturdashi 2022 : बेहद खास होने वाली है इस बार की अनंत चतुर्दशी, जानें कारण, शुभ मुहूर्त, तिथि, विधि anant-chaturdashi-2022-this-years-anant-chaturdashi-is-going-to-be-very-special-know-the-reason-auspicious-time-date-method-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Anant Chaturdashi 2022 : बेहद खास होने वाली है इस बार की अनंत चतुर्दशी, जानें कारण, शुभ मुहूर्त, तिथि, विधि

नई दिल्ली। गणेश उत्सव के दो दिन Anant Chaturdashi 2022 बीत चुके हैं। 10 दिन तक चलने वाले panchak me ganesh visarran  इस उत्सव के बाद 9 सितंबर को अनंत चतुदर्शी kub se lag rahe hai panchak पर बप्पा की विदाई हो जाएगी। ज्योतिषाचार्यों की मानें तो इस बार की चतुर्दशी बेहद खास होने वाली है वो भी इसलिए क्योंकि गणेशजी पंचकों में विदा होंगे। पंचकों में भगवान की चाहे स्थापना हो या विदाई, इसे बेहद खास माना जाता है। ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार इस दिन किया गया कभी विफल नहीं होता। आइए जानते हैं क्यों खास होता है इस दिन विसर्जन।

Advertisment

पंचकों का नाम सुनते ही लोगों के मन में एक शंका आ जाती है कि इस समय कोई भी शुभ काम नहीं करने चाहिए। लेकिन आज बप्पा की विदाई पंचकों में ही होगी। ज्योतिषाचार्यों की मानें तो पंचकों में भगवान के सभी काम बहुत शुभ होते हैं। इस समय भगवान के काम हो जाने से बाकी सभी काम किए जा सकते हैं। भगवान के काम के लिए पंचकों का विचार नहीं माना जाता।

रविवार को पूरे गाजे- बाजे के साथ इनकी विदाई होगी। घरों में महिलाओं ने भजन किए। साथ ही अगली साल उनके जल्दी आने की कामना की। पर क्या आपको पता है अगर इन्हीं पंचकों में भगवान के कार्य हों तो इसे बेहद शुभ मानते हैं। जी हां पर ये सच है। घरों में बनाई गई प्रतिमाएं हो या फिर बाजारों से खरीदी गई। भक्त सभी का विसर्जन अधिकांशत घरों में ही किया जा रहा है।

इस दिन से शुरू हो रहे हैं पंचक -
पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार पंचक गुरूवार यानि 8 सितंबर की रात 12ः25 मिनिट से शुरू हो जाएंगे। जो पूरे नौ दिन चलेंगे। इसी के साथ चौदस तिथि 8 सितंबर की शाम 7ः31 मिनट से शुरू होगी। जो 9 सितंबर की शाम 5ः24 तक रहेगी। इसलिए गणेश विसर्जन पंचकों में होगा। यानि गणेश चतुर्थी 9 सितंबर को मनाई जाएगी।

Advertisment

पंचक प्रारंभ - 8 सितंबर गुरूवार रात 12ः25
चौदस तिथि प्रारंभ - 8 सितंबर शाम 7ः31 मिनिट
चौदस तिथि समाप्त - 9 सितंबर शाम 5ः24 मिनिट

बेहद खास होती है किसी काम की शुरूआत -
पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार अनंत चतुर्दशी के दिन किसी भी शुरू काम की शुरूआत बेहद खास मानी जाती है। इस दिन खरीदारी करना, किसी दुकान का उद्घाटन, व्यापार की शुरूआत, नई नौकरी का पहला दिन आदि खास माना जाता है।

Ganesh Utsav 2022 : इन राशियों के अच्छे दिन शुरू, मिलेगा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद

Advertisment

Anant Chaturdashi 2022 : जानें कब है अनंत चतुर्दशी, इस दिन क्यों पहनते हैं अनंत, पूजा विधि, गणपति विसर्जन का मुहूर्त

Insurance On ATM : आपका ATM दिला सकता है 25 लाख का बीमा! जानें क्लेम करने का तरीका

September Grah Gochar : सितंबर में इन ग्रहों से मचेगा धमाल, होगा बड़ा परिवर्तन

Advertisment

Pitru Paksha Date 2022 : कब से शुरू हो रहे हैं पितृपक्ष, 15 दिन भूलकर भी न करें ये काम

ram govind shashtri

Ganpati Visarjan 2022 Anant Chaturdashi 2022 Anant Chaturdashi 2022 Date Anant Chaturdashi 2022 Puja Muhurat Anant Chaturdashi Importance अनंत चतुर्दशी 2022 तिथि अनंत चतुर्दशी 2022 मुहूर्त कब है अनंत चतुर्दशी गणपति विसर्जन का मुहूर्त रवि योग में अनंत चतुर्दशी kub se lag rahe hai panchak panchak september 2022 date
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें