Advertisment

Anant Chaturdashi 2022 : इस बार दो दुर्लभ योग लेकर आएगी अनंत चतुर्दशी, भूल के भी न जानें दे मौका

बीते 30 अगस्त से शुरू Anant Chaturdashi 2022  हुए श्रीगणेश उत्सव का त्योहार दो दिन बाद religion news समाप्त होने वाले है। आपको बता दें 9 सितंबर को ganesh utsav 2022 गणेश जी की विदाई होेने वाली है।

author-image
Preeti Dwivedi
Anant Chaturdashi 2022 : इस बार दो दुर्लभ योग लेकर आएगी अनंत चतुर्दशी, भूल के भी न जानें दे मौका

नई दिल्ली। बीते 30 अगस्त से शुरू Anant Chaturdashi 2022  हुए श्रीगणेश उत्सव का त्योहार दो दिन बाद religion news समाप्त होने वाले है। आपको बता दें 9 सितंबर को ganesh utsav 2022 गणेश जी की विदाई होेने वाली है। लेकिन इसके panchak september 2022  एक दिन पहले पंचक शुरू हो रहे हैं। इसके अलावा ये दिन इसलिए और खास होने वाला है क्योंकि इसमें दो खास योग आने वाले हैं जो इस दिन को खास बनाने वाले हैं।

Advertisment

ये योग होंगे खास -
ज्योतिष के मुताबिक के दिन दो अत्यंत शुभ योगों का योग बन रहे हैं। पहला योग सुकर्मा और रवि योग बन रहा है। जो सफलता देता है और पापों का नाश भी करता है। सुकर्मा योग में कोई भी शुभ कार्य करने से सफलता अवश्य मिलती है, वहीं रवि योग में भगवान विष्णु की पूजा करने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं।

शुभ योग का समय
अनंत चतुर्दशी के दिन सुकर्म योग 8 सितंबर 2022 को रात 9ः41 बजे से शुरू होकर 9 सितंबर 2022 को शाम 6ः12 बजे तक चलेगा। रवि योग 9 सितंबर को सुबह 6ः10 बजे से शुरू होकर 11ः35 तक चलेगा।

इस दिन से शुरू हो रहे हैं पंचक –
पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार पंचक गुरूवार यानि 8 सितंबर की रात 12ः25 मिनिट से शुरू हो जाएंगे। जो पूरे नौ दिन चलेंगे। इसी के साथ चौदस तिथि 8 सितंबर की शाम 7ः31 मिनट से शुरू होगी। जो 9 सितंबर की शाम 5ः24 तक रहेगी। इसलिए गणेश विसर्जन पंचकों में होगा। यानि गणेश चतुर्थी 9 सितंबर को मनाई जाएगी।

Advertisment

पंचक प्रारंभ – 8 सितंबर गुरूवार रात 12ः25
चौदस तिथि प्रारंभ – 8 सितंबर शाम 7ः31 मिनिट
चौदस तिथि समाप्त – 9 सितंबर शाम 5ः24 मिनिट

बेहद खास होती है किसी काम की शुरूआत –
पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार अनंत चतुर्दशी के दिन किसी भी शुरू काम की शुरूआत बेहद खास मानी जाती है। इस दिन खरीदारी करना, किसी दुकान का उद्घाटन, व्यापार की शुरूआत, नई नौकरी का पहला दिन आदि खास माना जाता है।

Anant Chaturdashi 2022 : जानें कब है अनंत चतुर्दशी, इस दिन क्यों पहनते हैं अनंत, पूजा विधि, गणपति विसर्जन का मुहूर्त

Advertisment

September Grah Gochar : सितंबर में इन ग्रहों से मचेगा धमाल, होगा बड़ा परिवर्तन

Pitru Paksha Date 2022 : कब से शुरू हो रहे हैं पितृपक्ष, 15 दिन भूलकर भी न करें ये काम

Surya Gochar 2023 : सितंबर 2022 से मार्च 2023 तक सूर्य कब-कब बदलेंगे अपनी चाल, आप पर क्या होगा असर

Advertisment

Anant Chaturdashi 2022 : बेहद खास होने वाली है इस बार की अनंत चतुर्दशी, जानें कारण, शुभ मुहूर्त, तिथि, विधि

Jivitputrika Vrat 2022 : कब है जीवित्पुत्रिका व्रत? जानें तिथि, पूजा मुहूर्त

hindi news topnews spiritual Anant Chaturdashi vrat-tyohar Anant Chaturdashi 202 Anant Chaturdashi festival auspicious works ganesh chaturdashi two rare yogas
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें