Anant Chaturdarshi 2022 Date and Shubh Muhurat : बीते 9 दिनों से विराजे बप्पा की विदाई कल गाजे-बाजे के साथ हो जाएगी। गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ…. के जयकारों के साथ गणपति को विदा कर दिया जाएगा। पर क्या आप जानते हैं इस बार अनंत चतुर्दशी बेहद खास होने वाली है। वो इसलिए क्योंकि पहला तो इस दिन बेहद खास दो योग बन रहे हैं। दूसरी बात ये कि बप्पा की विदाई पंचकों में होगी। पंचकों में भगवान की चाहे स्थापना हो या विदाई, इसे बेहद खास माना जाता है। इस दौरान आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना है। चलिए जानते हैं ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार इस दिन किया गया कभी विफल नहीं होता। आइए जानते हैं क्यों खास होता है इस दिन विसर्जन।
इस दिन से शुरू हो रहे हैं पंचक –
पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार पंचक गुरूवार यानि 8 सितंबर की रात 12ः25 मिनिट से शुरू हो जाएंगे। जो पूरे नौ दिन चलेंगे। इसी के साथ चौदस तिथि 8 सितंबर की शाम 7ः31 मिनट से शुरू होगी। जो 9 सितंबर की शाम 5ः24 तक रहेगी। इसलिए गणेश विसर्जन पंचकों में होगा। यानि गणेश चतुर्थी 9 सितंबर को मनाई जाएगी।
पंचक प्रारंभ – 8 सितंबर गुरूवार रात 12ः25
चौदस तिथि प्रारंभ – 8 सितंबर शाम 7ः31 मिनिट
चौदस तिथि समाप्त – 9 सितंबर शाम 5ः24 मिनिट
बेहद खास होती है किसी काम की शुरूआत –
पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार अनंत चतुर्दशी के दिन किसी भी शुरू काम की शुरूआत बेहद खास मानी जाती है। इस दिन खरीदारी करना, किसी दुकान का उद्घाटन, व्यापार की शुरूआत, नई नौकरी का पहला दिन आदि खास माना जाता है।
गणेश विसर्जन मुहूर्त 2022-
अनंत चतुर्दशी पर बप्पा के विसर्जन का मुहूर्त सुबह 06 बजकर 30 मिनट से सुबह 10 बजकर 44 मिनट तक रहेगा। इसके बाद दोपहर को 12 बजकर 18 मिनट से दोपहर 1 बजकर 52 मिनट तक रहेगा। शाम को 05 बजे से शाम 06 बजकर 31 मिनट तक शुभ मुहूर्त रहेगा।
Ganesh Utsav 2022 : इन राशियों के अच्छे दिन शुरू, मिलेगा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद
Insurance On ATM : आपका ATM दिला सकता है 25 लाख का बीमा! जानें क्लेम करने का तरीका
September Grah Gochar : सितंबर में इन ग्रहों से मचेगा धमाल, होगा बड़ा परिवर्तन
Pitru Paksha Date 2022 : कब से शुरू हो रहे हैं पितृपक्ष, 15 दिन भूलकर भी न करें ये काम