/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Anant-radhika.jpg)
हाइलाइट्स
मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में शादी की रस्में
वरमाला की रस्म पूरी हुई
शुभ आशीर्वाद में पहुंचेगे पीएम मोदी!
Anant-Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant-Radhika Wedding) कुछ देर में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में शादी की रस्में चल रही हैं। अभी वरमाला की रस्म पूरी हुई है। अंबानी परिवार शाम को बारात लेकर पहुंचा था।
इसके बाद शादी की रस्में शुरू की गईं। वरमाला हो चुकी है। इसके बाद लग्न, सात फेरे और सिंदूर दान की रस्में होंगी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Madhuri-dixit-859x534.jpg)
इससे पहले सेंटर में अंदर बारातियों ने जमकर डांस किया। जिनमें प्रियंका चोपड़ा, शाहरुख खान, रजनीकांत, रेसलर जॉन सीना, रणवीर सिंह, संजय दत्त, जान्हवी कपूर और अर्जुन कपूर ने खूब डांस किया।
मां नीता अंबानी भी खूब थिरकती नजर आईं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/anant-radhika-wedding-3-1-859x540.webp)
शादी समारोह में योगगुरु बाबा रामदेव, लालू प्रसाद यादव, ममता बनर्जी समेत 2 हजार से ज्यादा देश-विदेश की सेलिब्रिटीज और नेता पहुंचे हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/taiger-shraf-1-859x534.jpg)
जुलाई महीने की शुरुआत से ही दोनों की शादी के फंक्शन्स चल रहे हैं। शादी के फंक्शन्स की शुरुआत मामेरू की रस्म शुरू हुई थी।
इसके बाद गरबा, हल्दी, मेहंदी, शिव शक्ति पूजा की गई।
इस शाही शादी में बड़े-बड़े सेलेब्स शामिल हो रहे हैं।
दुल्हन राधिका मर्चेंट की तस्वीरें सामने आई
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/radhika-447x559.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Radhika-m-447x559.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Radhika-m11-454x559.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Radhika-m1-450x559.webp)
दुल्हन राधिका की इस ड्रेस को सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला ने डिजाइन किया है।
इस ड्रेस को गुजराती थीम पर तैयार किया गया।
12.10AM
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस, पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अपनी वाइफ श्लोका के साथ, ऋतिक रोशन, रेखा, जान्हवी कपूर, पूजा हेगड़े आदि भी पहुंचे।
05:42 PM
अनंत-राधिका की शादी में पहुंचे रितेश-जेनेलिया
https://twitter.com/ANI/status/1811735291700338963
05:19 PM
जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंची अंबानी फैमिली
Ambani Family Present At the Red carpet for Anant Ambani & Radhika Merchant “Lagna Vidhi” #mukeshambani#akashambani#radhikamerchant#anantambanipic.twitter.com/udGYbswyNa
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) July 12, 2024
05:12 PM
जॉन सीना ने रखा ट्रेडिशनल लुक
पेशेवर पहलवान और अभिनेता जॉन सीना मुंबई में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के लिए जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर पहुंचे हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1811718384373104808
मुंबई के BKC स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर शादी होगी। बारात पहुंचने के बाद सबसे पहले साफा बांधने की रस्म निभाई गई। उसके बाद 'मिलनी' की रस्म की जाएगी।
04:12 PM
शादी में पहुंचे अखिलेश यादव
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/akhilesh-yadav-1-859x540.webp)
अनंत और राधिका की शादी में शामिल होने के लिए यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी पहुंच चुके हैं। वहीं, एक्टर अक्षय कुमार इस शादी का हिस्सा नहीं बनेंगे, क्योंकि उन्हें कोविड हो गया है।
04:00 PM
मुंबई में किम कार्दशियन ने बहन संग की ऑटो की सवारी
अनंत-राधिका की शादी में आईं विदेशी हसीनाएं किम कार्दशियन और क्लोई कार्दशियन भी गुरुवार को मुंबई पहुंच गई थीं। उनका इंडिया में बहुत अच्छे से स्वागत किया गया। इसके बाद दोनों बहनों ने इंडिया आते ही ऑटो की सवारी की। सोशल मीडिया पर कार्दशियन सिस्टर्स का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में कार्दशियन सिस्टर्स ऑटो की टुक-टुक सवारी का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं। दोनों बहनें ऑटो में बैठ सेल्फी वीडियो बना रही हैं। वहीं उनके लुक पर नजर डालें तो दोनों वेस्टर्न ड्रेस के साथ इंडियन लुक भी दिया है, उनके माथे पर बिंदी और हाथों में कंगन हैं।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1811724000134930798
रात को होंगे फेरे
बता दें कि अनंत-राधिका (Anant-Radhika Wedding) की रात 8 बजे वरमाला होगी। लग्न, सात फेरे और सिंदूर दान की रस्म रात 9.30 बजे होगी।
मुंबई पहुंचीं किम कार्दशियन
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/kim-kardesian-859x540.webp)
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant-Radhika Wedding) की शादी में शामिल होने के लिए दुनिया की मशहूर सिलेब्रिटी किम कार्दशियन मुंबई पहुंच गई हैं। इस दौरान उनकी बहन क्लो कार्दशियन भी नजर आईं।
किम और क्लो गुरुवार की देर रात कलीना एयरपोर्ट पर देखा गया।
https://twitter.com/Cinescoop7/status/1811582369889157600
शादी का वेन्यू
View this post on Instagram
ब्रिटेन के पूर्व पीएम पहुंचे मुंबई
ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन भी अनंत-राधिका की शादी में शामिल होने के लिए कलिना एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए।
View this post on Instagram
क्या है शादी की थीम?
अनंत-राधिका की शादी (Anant-Radhika Wedding) इतनी खास हो रही है, तो इसकी थीम भी खास ही होगी। बता दें कि दोनों की शादी की थीम बनारस के यशोगान पर रखी गई है।
पीएम मोदी भी होंगे शादी का हिस्सा!
पीएम मोदी आज (12 जुलाई) तो नहीं पर कल (13 जुलाई) शुभ आशीर्वाद वाले फंक्शन में पहुंच सकते हैं। बता दें कि शादी फंक्शन तीन दिनों तक चलेंगे।
इस शादी के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, योगी आदित्यनाथ, एमके स्टालिन, एकनाथ शिंदे समेत देश के हर राज्य के सीएम को न्योता भेजा गया है।
देश ही नहीं विदेश के कई बड़े नेता अनंत-राधिका की शादी (Anant-Radhika Wedding) का हिस्सा होने वाले हैं।
शादी के बाद होंगी 3 रिसेप्शन पार्टी
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/radhika-anant-2-859x540.webp)
अनंत-राधिका (Anant-Radhika Wedding) की तीन रिसेप्शन पार्टियां होंगी। 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद फंक्शन होगा। उसके बाद 14 जुलाई को फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग और रिलायंस और जियो के बड़े अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल होंगे। वहीं, 15 जुलाई को साधारण लोगों शामिल होंगे।
मेहमानों को मिलेगा बनारस का जायका
अनंत-राधिका की शादी (Anant-Radhika Wedding) बहुत ही शाही तरीके से हो रही है। इस दौरान मेहमानों का भी खास ध्यान रखा गया है। इस शादी में मेहमानों को बनारस का जायका मिलेगा।
इस दौरान बनारस के चौक का मशहूर पान, गोदौलिया की स्पेशल चाट और क्षीर सागर की मिठाईयों की व्यवस्था की गई है।
ये भी पढ़ें...Indian 2 Release: इंडियन 2 के कल रिलीज होने पर सस्पेंस, क्यों उठी बैन करने की मांग, तीसरे पार्ट को लेकर आई ये खबर
Chikankari Saree: जाह्नवी कपूर की तरह आप लग सकती हैं चिकनकारी साड़ियों में बेहद खूबसूरत, देखें साड़ी की लेटेस्ट डिजाइन
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें